23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफलता का मार्ग: ये नीतियां और उपाय आपको हर काम में दिला सकते हैं अपार सफलता

Success Mantra: कई विद्वानों ने सफलता पाने के अपने सूत्र बताए हैं तो ज्योतिष नजरिए में भी सफल होने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए जाते हैं। आज हम इन सभी के बारे में जानेंगे।

2 min read
Google source verification
chanakya niti, success mantra, how to get success, chanakya niti for success, astrology upay for success, vastu upay for success,

सफलता का मार्ग: ये नीतियां और उपाय आपको हर काम में दिला सकते हैं अपार सफलता

How To Get Success: हर व्यक्ति कोई भी काम इस उम्मीद के साथ शुरू करता है कि उसमें उसे सफलता जरूर मिलेगी। लेकिन अगर किसी कारण सफलता नहीं मिल पाती है तो व्यक्ति बेहद निराश हो जाता है और अपनी किस्मत को इसका दोष देने लगता है। लेकिन इसी के साथ ये सोचना भी जरूरी है कि क्या वाकई में हमने उस काम में उतनी मेहनत की थी जिसका मनचाहा परिणाम हमें नहीं मिल पाया। कई विद्वानों ने सफलता पाने के अपने सूत्र बताए हैं तो ज्योतिष नजरिए में भी सफल होने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। आज हम इन सभी के बारे में जानेंगे अपने इस आर्टिकल में।

सफलता पाने के लिए चाणक्य की नीतियां:
-चाणक्य नीति अनुसार अनुशासन व्यक्ति को कार्यों में शुद्धता और सफलता दोनों प्रदान करता है। अनुशासित लोगों को लक्ष्यों में सफलता प्राप्त करने में अधिक कठिनाई नहीं होती है।
-चाणक्य नीति कहती है कि सुबह उठने की आदत डालें। जो व्यक्ति सुबह उठता है उसमें आलस का नामों-निशान नहीं होता और जिस व्यक्ति में आलस नहीं होगा वो अपने हर काम को अच्छे से पूरा कर सकेगा।
-चाणक्य नीति अनुसार विनम्रता ही वो गुण है जो व्यक्ति को हर जगह सम्मान दिलाती है। विनम्र आचरण वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता।
-व्यक्ति की वाणी जितनी मधुर होती है व्यक्ति उतना ही जीवन में आगे बढ़ता है। मधुर वाणी वाला अपनी बोली से हर किसी का दिल जीत लेता है और हर जगह सम्मान पाता है।
-चाणक्य नीति अनुसार जो भी काम करें उसे ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ करें। ऐसे में व्यक्ति को हर हालत में सफलता मिलकर ही रहती है।
-व्यक्ति जो भी काम कर रहा है उसे उस पर अपना ध्यान केंद्रित करके रखना चाहिए। व्यक्ति की सफलता उसकी एकाग्रता पर निर्भर करती है।
-सफलता पाना चाहते हैं तो व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए और उसे खुद पर भरपूर विश्वास होना चाहिए।

सफलता पाने के ज्योतिषीय उपाय:
-सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों के दर्शन करें। ऐसा कहा जाता है कि हमारे हाथों मं सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस उपाय को रोजाना करने से सफलता प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
-सुबह-सुबह भगवान गणेश की अराधना भी जरूर करें। किसी भी काम की शुरुआत गणेश जी को याद करके करें। 'श्री गणेशाय' मंत्र का जाप आपको हर काम में सफलता दिला सकता है।
-अगर लाख प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो पंचमुखी हनुमान की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय नारियल को मौली में लपेटकर चावल, सिंदूर और फूल भगवान हनुमान को अर्पित करें।
-काले कुत्ते की सेवा करें और उसे नियमित भोदन कराएं।
-सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाएं और तुलसी के पौधे को जल देकर उसकी 11 परिक्रमा करें। साथ ही ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

सफलता पाने के लिए वास्तु उपाय:
-साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान।
-घर में तुलसी, आंवला, हरश्रंगार, अमलतास, सीता अशोक आदि में से कम से कम दो पौधे अवश्य होने चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
-घर में बनने वाले प्रत्येक प्रकार के भोजन में से थोड़ा-थोड़ा पदार्थ एक अलग प्लेट में निकालकर हाथ जोड़कर वास्तुदेव को समर्पित करें। ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं लगता जिससे व्यक्ति की निरंतर तरक्की होती है।
-घर में किसी भी तरह का कबाड़ इकट्ठा न होने दें।
-घर में झाड़ू कभी भी खड़ी न रखें और ना ही झाड़ू को लांघा जाना चाहिए।
-घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखें।
यह भी पढ़ें: मांगलिक दोष क्या वाकई में होता है अशुभ? मांगलिक जातकों में होती है अनोखी खासियत