6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pitru Paksha 2025: ग्रहों की चाल और पितृ तिथि का अद्भुत संयोग, जानिए 15 सितंबर की खास बातें

Pitru Paksha 2025: 15 सितंबर, सोमवार का दिन केवल कैलेंडर में तारीख़ और दिन का बदलाव नहीं लाएगा, बल्कि पितृ पक्ष के समय कुछ ऐसे योग बन रहे हैं जिनमें ग्रहों की चाल और श्राद्ध पक्ष की परंपराएं साथ मिलकर बेहद अनोखी ऊर्जा का निर्माण करेंगी। यह दिन सभी के लिए शुभ होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Sep 11, 2025

Pitru Paksha 2025, Budh Gochar,Shukra gochar,

Pitru Paksha 15 September 2025| फोटो सोर्स – Gemini@Ai

Pitru Paksha 2025: 15 सितंबर 2025 का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाला है। इस दिन एक ओर पितृ पक्ष का नवमी श्राद्ध मनाया जाएगा, वहीं दूसरी ओर दो ऐसे योग बन रहे हैं जो श्राद्ध पक्ष को और भी विशेष बनाएंगे। 15 सितंबर को बुध और शुक्र की चाल बदलने वाली है, यानी महत्वपूर्ण ग्रह अपनी-अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन एक ही साथ धरती पर आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दोनों तरह का विशेष संयोग बनने जा रहा है। ऐसे में जानते हैं क्यों यह दिन कहलाएगा खास और किन-किन राशियों को मिलेगा इन अद्भुत ग्रह चालों का शुभ फल।

Pitru Paksha Special Yoga 2025: क्यों है 15 सितंबर खास?

सोमवार, 15 सितंबर को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति ऐसी बन रही है, जिसका सीधा असर सभी राशियों पर पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार, जब भी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो उनके फल अलग-अलग राशियों को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप में प्रभावित करते हैं। इस बार शुक्र और बुध दोनों का गोचर एक ही दिन होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है।

बुध का कन्या राशि में प्रवेश

बुद्धि, वाणी और संवाद के स्वामी बुध भी इसी दिन राशि बदलेंगे। सुबह 10:58 बजे बुध अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश करेंगे। स्वराशि में होने के कारण बुध का प्रभाव और भी मजबूत रहेगा।

विशेष लाभ: धनु, मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। इन राशियों के लोगों की किस्मत चमक सकती है, नई नौकरी के अवसर, व्यापार में सफलता और बुद्धि से लाभ की संभावना है।

सामान्य फल: अन्य राशियों पर इसका प्रभाव सामान्य रहेगा, यानी न तो कोई बड़ी चुनौती होगी और न ही बहुत बड़ा लाभ।

शुक्र का सिंह राशि में गोचर

प्रेम, ऐश्वर्य और सुख-संपन्नता के कारक शुक्र 15 सितंबर को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। दोपहर 12:23 बजे शुक्र सिंह राशि में आएंगे और यहां सूर्य और केतु के साथ युति बनाएंगे।

शुभ प्रभाव: मेष, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ अवसर, रिश्तों में मिठास और आर्थिक लाभ लेकर आएगा।

सावधानी की जरूरत: बाकी राशियों को इस अवधि में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। कार्यक्षेत्र में चुनौतियां या निजी रिश्तों में तनाव संभव है।

पितृ पक्ष की नवमी तिथि

15 सितंबर को पितृ पक्ष का नवमी श्राद्ध भी किया जाएगा। इसे विशेष रूप से मातृ नवमी कहा जाता है। इस दिन दिवंगत माताओं की स्मृति और मोक्ष के लिए श्राद्ध एवं तर्पण किए जाते हैं।जिनकी माताओं का देहांत हुआ है, वे इस दिन श्रद्धा और नियमपूर्वक श्राद्ध करें।यह तिथि उन माताओं के श्राद्ध के लिए भी मान्य है, जिनकी मृत्यु किसी भी महीने की नवमी तिथि को हुई हो, या जिनकी सटीक मृत्यु तिथि ज्ञात न हो।धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से किया गया श्राद्ध पितरों को तृप्त करता है और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है।