Video: ऋषि पंचमी पर निकाली शोभायात्रा, भजनों पर झूमे भक्त
कटनी में खरे केशरवानी समाज एवं कसौधन वैश्य समाज द्वारा 20 सितंबर को आराध्य ऋषि कश्यप को श्रद्धा के साथ याद किया गया। समाज के लोगों ने सुबह ऋषि कश्यप का विधि विधान से पूजन किया और प्रसाद बांटा। कृषि कश्यप द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद धूमधाम से शहर में शोभायात्रा निकाली गई। सबसे पहले शोभायात्रा खरे केशरवानी समाज द्वारा निकाली गई, जिसमें अश्वारोही ध्वजा पताका लेकर चले तो वहीं पीछे ऋषि कश्यप की जीवंत झांकी शामिल की गई। इस शोभायात्रा में बैंड बाजा की धुन पर केशरवानी समाज के महिला और पुरुष नृत्य करते हुए चले।