Ganesh Pratima Visarjan: इस मुहूर्त में विदा होंगे गणपति, घर पर ऐसे करें पूजा और विसर्जन
भोपालPublished: Sep 27, 2023 02:21:57 pm
ganpati pratima visarjan भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन विराजे गणपति के विदा होने की घड़ी नजदीक आ गई है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी के दिन 28 सितंबर को भक्त गणेशजी को विदा करेंगे, साथ ही गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आना.. गीत से उन्हें न्योता भी देंगे। इसी के साथ दस दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव समाप्त हो जाएगा तो आइये जानते हैं गणेश प्रतिमा विसर्जन का मुहूर्त (ganesh idol immersion), अनंत चतुर्दशी महत्व और पूजा विधि आदि..


अनंत चतुर्दशी को 28 सितंबर को गणपति प्रतिमा विसर्जन होगा, इसी के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव संपन्न हो जाएगा.
कब है अनंत चतुर्दशी
पंचांग के अनुसार अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 सितंबर 2023 को रात 10.18 बजे हो रही है और यह तिथि 28 सितंबर को शाम 6.49 बजे तक है। नियम के अनुसार उदयातिथि में अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन गणपति के साथ भगवान शंकर, माता पार्वती, भगवान विष्णु और महालक्ष्मी के साथ देव गुरु बृहस्पति की पूजा की जाएगी। इसके बाद बाजे गाजे के साथ भक्त गणेशजी को विदा करेंगे और नदी, तालाब या पारंपरिक जगह पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करेंगे, कुछ लोग घर पर ही गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। गुरुवार को गणेश विसर्जन (प्रतिमा) का शुभ मुहूर्त सुबह 6.11 बजे से 7.41 बजे तक और शाम को 4.41 बजे से रात 9.11 बजे तक है।