
ramayan ram sita 1986
भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे कामयाब दो सीरियल्स 'रामायण' और 'महाभारत' आज भी लोगों के जेहन में है। कहने को तो रामायण के प्रसारण को आज 28 वर्ष बीत चुके हैं और तब से अब तक 'रामायण' को कई बार, कई रूपों में अलग-अलग चैनल्स पर दर्शकों को दिखाया जा चुका है लेकिन रामानंद सागर के बनाए धार्मिक धारावाहिक 'रामायण' के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
लोगों को आज भी 'रामायण' का जिक्र करते ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान तथा रावण का चेहरा जेहन में आता है। इन सभी किरदारों को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना कि धारावाहिक को किया गया था। यही नहीं, इन स्टार्स की पूजा भी की जाती थी। लेकिन तब से आज तक में इस धारावाहिक के किरदारों में बहुत अंतर आ चुका है। आइए जानते हैं 'रामायण' धारावाहिक के इन किरदार निभाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में....









Published on:
25 Aug 2016 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
