23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कुछ ऐसे दिखते हैं ‘रामायण’ के किरदार, देखें Pics…

आज भी 'रामायण' का जिक्र करते ही रामानंद सागर के धारावाहिक के किरादर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान तथा रावण का चेहरा जेहन में आता है

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 25, 2016

ramayan ram sita 1986

ramayan ram sita 1986

भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे कामयाब दो सीरियल्स 'रामायण' और 'महाभारत' आज भी लोगों के जेहन में है। कहने को तो रामायण के प्रसारण को आज 28 वर्ष बीत चुके हैं और तब से अब तक 'रामायण' को कई बार, कई रूपों में अलग-अलग चैनल्स पर दर्शकों को दिखाया जा चुका है लेकिन रामानंद सागर के बनाए धार्मिक धारावाहिक 'रामायण' के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

लोगों को आज भी 'रामायण' का जिक्र करते ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान तथा रावण का चेहरा जेहन में आता है। इन सभी किरदारों को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना कि धारावाहिक को किया गया था। यही नहीं, इन स्टार्स की पूजा भी की जाती थी। लेकिन तब से आज तक में इस धारावाहिक के किरदारों में बहुत अंतर आ चुका है। आइए जानते हैं 'रामायण' धारावाहिक के इन किरदार निभाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में....



अरुण गोविल ने धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। धारावाहिक के बाद उन्होंने कई फिल्में भी की परन्तु नहीं चलने पर उन्होंने वापस टीवी का रूख कर लिया और टीवी सीरियल्स में नजर आने लगे।




'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया की कहानी भी अरुण गोविल से अलग नहीं है। सीता के रोल में अपार प्रसिद्धी पा चुकी दीपिका ने शुरु में कुछ फिल्में की परन्तु बाद में उन्होंने अभिनय से अघोषित सन्यास ले लिया और शादी कर गृहस्थी बसा ली।




धारावाहिक 'रामायण' में राम के छोटे भाई लक्ष्मण बने सुनील लहरी भी इन दिनों अभिनय से दूर ही है।




धारावाहिक के खलनायक रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने अपने अभिनय से इतिहास रच दिया था। हालांकि वो वास्तविक जीवन में भी उतने ही धार्मिक और शिवभक्त है जितना की रावण। परन्तु वो अब अभिनय में सक्रिय नहीं है।




धारावाहिक में हनुमान बने प्रख्यात अभिनेता दारासिंह अब दुनिया में नहीं है।




धारावाहिक में मंथरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ललिता पंवार भी अब जीवित नहीं है।




धारावाहिक में कैकयी का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री पदमा खन्ना अभी भी फिल्मों तथा धारावाहिकों में सक्रिय है।




'रामायण' धारावाहिक में दशरथ की भूमिका निभाने वाले बाल धुरी ने यद्यपि पहली बार अभिनय किया था परन्तु उनके जीवंत अभिनय से लोगों को रोना आ गया था।



ये भी पढ़ें

image