Sawan 2023 Belpatra Ke Niyam: बेलपत्र चढ़ाने का होता है खास नियम, इसमें गलती पड़ सकती है भारी
भोपालPublished: Aug 28, 2023 12:16:49 pm
सावन में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और शिव परिवार जाग्रत मुद्रा में, ऐसे में सृष्टि संचालन की भगवान विष्णु की जिम्मेदारी भी भोलेनाथ उठाते हैं। इस समय भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है, और सावन सोमवार को शिवजी को बेल का पत्ता चढ़ाने से मनोवांछित फल मिलता है। लेकिन इस बेल के पत्ते को तोड़ने और इस बेलपत्र को चढ़ाने का खास नियम है। इसमें गलती भारी पड़ सकती है।


belpatra to lord shiva
बेल पत्र तोड़ने का नियम
शिव पुराण में बेल पत्र तोड़ने का खास नियम बताया गया है। इसके अनुसार बेल पत्र तोड़ने से पहले इसका मंत्र अमृतोद्धव श्रीवृक्ष महादेवप्रिय: सदा, गृहामि तव पत्रणि शिवपूजार्थमादरात् पढ़ते हुए बेल के वृक्ष को प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद ही बेल पत्र तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से शिवजी बेल के पत्ते को प्रसन्न होकर स्वीकार करते हैं।