शनि 29 अप्रैल 2022 में आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ये गोचर मकर राशि के व्यापारी जातकों के लिए काफी खास रहेगा। वहीं अगर आप पारिवारिक व्यापार से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए ये गोचर और भी अधिक लाभप्रद साबित हो सकता है। काम में आपको बहुत अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा। अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। कहीं से अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर शनि का कुंभ राशि में गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा।
जुलाई माह में आपके प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं। आपको मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है।यदि आप किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी। लेकिन इस दौरान आपकी वाणी कठोर और उग्र हो सकती है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत होगी। नहीं तो आपके किसी से संबंध काफी ज्यादा खराब हो सकते हैं।