5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Khatu Shyam Stuti: खाटू श्याम को प्रिय है यह स्तुति, भक्त की पूरी होती है हर मनोकामना, हारे लोगों का बनते हैं सहारा

Shree Khatu Shyam Stuti खाटू श्याम की महिमा निराली है वो हारे और निराश लोगों को भी सहारा देते हैं। उनके नाम का स्मरण मात्र करने से भक्तों का कल्याण हो जाता है। साथ ही भक्तों के भक्त खाटू श्याम को प्रसन्न करने वाले व्यक्ति पर भगवान कृष्ण की भी कृपा होती है। आइये जानते हैं खाटू श्याम की स्तुति, जिससे वो आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Shree Khatu Shyam Stuti

खाटू श्याम स्तुति

कौन हैं खाटू श्याम


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भीम के पौत्र बर्बरीक को उनके बलिदान और कृष्ण जी के वरदान के कारण कलियुंग में श्याम नाम से पूजा जाता है। चूंकि इनका मंदिर राजस्थान के सीकर में खाटू नाम की जगह पर है, इसलिए भक्त इन्हें खाटू श्याम भी कहते हैं। आइये पढ़ते हैं श्याम बाबा की स्तुति।

श्री श्याम स्तुति (Shri Shyam Stuti)

हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाए,
दास आ गयो शरण मे रखियो इसकी लाज,
धन्य ढूंढारो देश है खाटू नगर सुजान,

अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण।
श्याम श्याम तो मैं रटू श्याम है जीवन प्राण,
श्याम भक्त जग में बड़े उनको करूँ प्रणाम,
खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम,
फागुन शुक्ल मेला भरें जय जय बाबा श्याम।

फागुन शुक्ल द्वादशी उत्सव भारी होए,
बाबा के दरबार से खाली जाये न कोए,
उमापति लक्ष्मीपति सीतापति श्रीराम,
लज्जा सबकी राखियो खाटू के बाबा श्याम।

पान सुपारी इलायची इतर सुगंध भरपूर,
सब भगतो की विनती दर्शन देवो हजूर,
आलूसिंह जी तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान,
श्याम भक्त पावे सदा श्याम किरपा से मान।