
खाटू श्याम स्तुति
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भीम के पौत्र बर्बरीक को उनके बलिदान और कृष्ण जी के वरदान के कारण कलियुंग में श्याम नाम से पूजा जाता है। चूंकि इनका मंदिर राजस्थान के सीकर में खाटू नाम की जगह पर है, इसलिए भक्त इन्हें खाटू श्याम भी कहते हैं। आइये पढ़ते हैं श्याम बाबा की स्तुति।
हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाए,
दास आ गयो शरण मे रखियो इसकी लाज,
धन्य ढूंढारो देश है खाटू नगर सुजान,
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण।
श्याम श्याम तो मैं रटू श्याम है जीवन प्राण,
श्याम भक्त जग में बड़े उनको करूँ प्रणाम,
खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम,
फागुन शुक्ल मेला भरें जय जय बाबा श्याम।
फागुन शुक्ल द्वादशी उत्सव भारी होए,
बाबा के दरबार से खाली जाये न कोए,
उमापति लक्ष्मीपति सीतापति श्रीराम,
लज्जा सबकी राखियो खाटू के बाबा श्याम।
पान सुपारी इलायची इतर सुगंध भरपूर,
सब भगतो की विनती दर्शन देवो हजूर,
आलूसिंह जी तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान,
श्याम भक्त पावे सदा श्याम किरपा से मान।
Published on:
11 May 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
