5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार के दिन इन उपायों को करने से हर काम में मिलती है सफलता, जानिए क्या है मान्यता

Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ बड़ी आसानी से प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
lord shiva remedies, monday astro tips, monday astrology, somwar ke upay, सोमवार के उपाय, भोलेनाथ को खुश करने के उपाय, शिवशंभु, शिव-पार्वती, सुख-समृद्धि के उपाय, भगवान शिव के मंत्र, happiness and prosperity, astro tips for good health, good luck astrology,

सोमवार के दिन इन उपायों को करने से हर काम में मिलती है सफलता, जानिए क्या है मान्यता

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। सोमवार के दिन विधि-विधान से शिवशंभू की पूजा करने पर भोलेनाथ खुश होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। आइए जानते हैं किन उपायों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करके अपने कार्यों को सफल बनाया जा सकता है...

1. भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है इसलिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शंकर का पूजन करने से शिवशंभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही पूजन के दौरान 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।

2. जीवन में सुख-समृद्धि की चाह रखने वाले लोग सोमवार के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर किसी शिव मंदिर में जाकर वहां जल, दूध और गंगाजल के मिश्रण से शिवलिंग का अभिषेक करें। और भोलेनाथ से अपने अच्छे स्वास्थ्य तथा तरक्की की कामना करें।

3. मन को शांत करने और भय से मुक्ति पाने के लिए सोमवार के दिन शाम के समय भगवान भोलेनाथ की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीपक जलाएं और फिर एक आसन पर पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। माना जाता है कि शिव के मंत्र जाप से मन की व्याकुलता शांत होती है।

4. पति-पत्नी के बीच प्रेम बनाए रखने और दांपत्य जीवन में कलह-क्लेशों से मुक्ति पाने के लिए भगवान भोलेनाथ और पार्वती के मंदिर में सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष अर्पित करना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: लव पार्टनर के साथ घूमने का बनेगा प्लान, जीवनसाथी से मिलेगा कोई खास तोहफा, जानें अपना लव राशिफल