
नई दिल्ली। यूं तो भगवान हनुमान समस्त हिंदू धर्म में काफी प्रिय देवों में से एक हैं। लेकिन खास तौर पर बजरंग बली का क्रेज़ पुरुषों में देखने को मिलता है। इसके अलावा नौजवानों की भगवान हनुमान में बहुत ही ताकतवर आस्था होती है। बजरंग बली के लिए कहा जाता है कि वे अपने सभी भक्तों की प्रार्थना को जल्द ही सुनते हैं और उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बजरंग बली को संकटमोचन के नाम से जाना जाता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि भक्तों की बड़ी से बड़ी परेशानियों को बजरंग बली पलक झपकते ही गायब कर देते हैं।
वैसे तो बजरंग बली को छोटे से छोटे उपायों से भी प्रसन्न किया जा सकता है। लेकिन आज हम आपके लिए एक और भगवान हनुमान की पूजा अर्चना के लिए एक और तरीका लेकर आए हैं। बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए इस उपाय को बजरंग बाण कहते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि बजरंग बाण के पाठ से भक्तों की 5 बड़ी दिक्कतों से आज़ादी मिल जाती है। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं बजरंग बाण की कुछ विशेश बातें-
1. यदि आपकी शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो हफ्ते के दो दिन मंगलवार और शनिवार बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इसके लिए आपको पीपल के पेड़ के पास बैठकर ये पाठ करना चाहिए। इससे तुरंत लाभ मिलेगा।
3. यदि घर में आपका कोई अपना लंबे समय से बीमार चल रहा हो और काफी इलाज कराने के बाद भी कोई आराम नहीं मिल रहा हो तो बजरंग बाण का पाठ करना बहुत लाभकारी होगा। इससे छुटकारे के लिए आपको सुबह शाम ये उपाय करना होगा।
Published on:
17 Dec 2017 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
