25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस इंसान की कुंडली में मौजूद रहता है यह योग, वह बनता है करोड़पति

किसी जातक की जन्म कुंडली में योग अपना अलग महत्व रखते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dhanwan_kundali.jpg

ज्योतिष शास्त्र में कुंडली को व्यक्ति की जिंदगी में होने वाली प्रत्येक घटना की ओर इशारा करने वाला माना जाता है। कहा जाता है कि कुंडली में ग्रहों की दशा और दिशा ही किसी भी व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानी और खुशियों का कारण होते हैं।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली की ये दशाएं हर इंसान के जन्म के साथ बनती है। यही कारण है कि उसे भाग्य के साथ जोड़कर देखा जाता है। हम ये भी कह सकते हैं कि इन्ही से उनका भाग्य जुड़ा रहता है। कहा जाता है कि जब परिस्थितियां अनुकूल न हो तो इंसान को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी जातक की जन्म कुंडली में योग अपना अलग महत्व रखते हैं। ग्रहों की विशेष परिस्थिति कुंडली में योग बनाती है। इन्ही में से एक ऐसा योग है, जो व्यक्ति को करोड़पति बनाता है। इस योग अंगारक योग कहा जाता है। इस योग के कारण व्यक्ति के जीवन पर भी असर पड़ता है।


ज्योतिष के अनुसार जानें अंगारक योग के बारे में...

ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में में अंगारक योग है, वह स्वभाव से जिद्दी और हिंसक होता है।

माना जाता है कि इस योग के कुंडली में होने कारण उसका मन गलत काम में भी लग सकता है।

अगर किसी जातक की जन्म कुंडली में मंगल के साथ केतु 11वें भाग में है तो वह करोड़पति बन सकता है।

अगर जातक के जन्म कुंडली में राहु और मंगल मिलकर अंगारक योग बना रहे हैं तो वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है और पैसा कमाता है।