
चंद्र-शुक्र की कृपा से आर्थिक और वैवाहिक जीवन में मिलती है सफलता, पानी से जुड़े इन उपायों से आप इन ग्रहों को कर सकते हैं मजबूत
Pani Ke Upay: पंच तत्वों में से एक जल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केवल जीवित रहने के लिए जल की आवश्यकता नहीं होती बल्कि पानी का संबंध व्यक्ति की भावनाओं, क्षमता और आध्यात्मिक जीवन जीवन से भी होता है। माना जाता है कि जल में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जाओं को सोखने की क्षमता होती है। ऐसे में जल का सही प्रयोग करके जीवन से जुड़ी कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। तो आइए जानते हैं चंद्र और शुक्र ग्रह से संबंधित पानी के इन उपायों के बारे में...
1. धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अन्य दिशाओं की तुलना में उत्तर-पूर्व दिशा को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा के बीच में किसी पात्र में गंगा जल भर कर रखना चाहिए। इसके अलावा आप घर की प्रवेश द्वार पर किसी बर्तन में साफ पानी भरकर भी रख सकते हैं। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मकता आती है और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
2. सुखी दांपत्य जीवन के लिए
अगर आप और आपके जीवन साथी के संबंधों में खटास आ गई है और दांपत्य जीवन में परेशानियां पैदा हो रही हैं, तो बारिश के पानी को किसी बोतल में भरकर उसे अपने बेडरूम में रख लें। इससे आपके बेडरूम की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।
3. तनाव से मुक्ति पाने के लिए
आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी चिंता या तनाव से जूझ रहा है। ऐसे में मानसिक परेशानी से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात को सोने से पहले एक गिलास पानी अपने बिस्तर के नीचे रख दें और फिर सुबह उठकर उस पानी को टॉयलेट में डाल दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपके मस्तिष्क स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है।
यह भी पढ़ें: 6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त
Updated on:
26 Apr 2022 06:12 pm
Published on:
26 Apr 2022 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
