6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने में बड़े कच्चे होते हैं इस राशि के लोग

Zodiac Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि और ग्रह नक्षत्रों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, पसंद-नापसंद और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं उन राशि के लोगों के बारे में जो आसानी से अपने पार्टनर के प्रति प्यार नहीं जता पाते हैं...

2 min read
Google source verification
most hesitant zodiac signs, shy personality, zodiac sign astrology, scorpio zodiac sign partner, sagittarius zodiac sign partner, zodiac sign pisces partner, hesitating nature, zodiac signs personality traits, love life astrology, वृश्चिक राशि, धनु राशि के लोग, मीन राशि, प्यार में कच्चे, ज्योतिष शास्त्र,

अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने में बड़े कच्चे होते हैं इस राशि के लोग

ज्योतिष शास्त्र में राशि और ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, पसंद-नापसंद आदि के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। हर व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है। कुछ लोग अपने दिल की बात बड़ी आसानी से कह देते हैं तो कुछ लोगों को समझ पाना इतना आसान नहीं होता। वहीं जब बारी अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने की आती है तो कुछ लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तरह-तरह की तरीके अपनाते हैं, जबकि कुछ लोग तो इतना शर्माते हैं कि छोटी से छोटी बात कहने में भी उन्हें बड़ी हिचकिचाहट होती है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी वे कौन सी राशियां हैं जिनके जातक अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने में बड़े बच्चे होते हैं...

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि इस राशि के जातक बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं होते हैं। इन्हें दूसरों के सामने अपनी बात रखने में काफी असहजता महसूस होती है। अपने मन की बात आसानी से ना बता पाने के कारण कई परिस्थितियों में इन लोगों को कठोर दिल समझ लिया जाता है। वहीं अपने जीवनसाथी या पार्टनर के प्रति प्रेम व्यक्त करते समय भी वृश्चिक राशि के लोग दस बार सोचते हैं। इस राशि के जातकों को उम्मीद होती है कि इनका पार्टनर बिना कहे ही इनके भाव भाव से दिल की बात जान ले।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग अपने पार्टनर को प्रेम तो बहुत करते हैं लेकिन प्यार भरी बातें करने में ज्यादा एक्सपर्ट नहीं होते हैं। इन्हें रोमांटिक होने और अपना प्यार जताने में बड़ी शर्म आती है। इनके इसी स्वभाव के कारण कई बार अपने पार्टनर से मनमुटाव होने और रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है।

मीन राशि: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के लोगों को लगता है कि ज्यादा प्यार जताना एक दिखावा है। मीन राशि के लोग सोचते हैं कि यदि रिश्ते में आपसी समझ और तालमेल है तो इन सब चीजों की कोई खास जरूरत नहीं होती। इस कारण से ये लोग अपने पार्टनर या किसी से भी अपनी बातों को सीधे-सीधे कहने में कतराते हैं।

यह भी पढ़ें: अंक ज्योतिष शास्त्र: दिखावे से दूर रहते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की बचत में भी होते हैं माहिर