20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों की तंगी से लेकर कॅरियर तक हर परेशानी होगी छूमंतर, जानें कैसे?

- कुछ ऐसे उपाय जिनको करने से संकटों से निजात मिलती है।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Nov 24, 2022

effective_remedies.jpg

आज के दौर में पैसा और कॅरियर हर व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गए है। ऐसे में लोगों द्वारा तमाम तरह के उपाय भी अपनाए जाते हैं ताकि एक ओर जहां उनका कॅरियर आगे बढ़ता रहे साथ ही उन्हें कभी पैसों की परेशानी का भी सामना न करना पड़ें।

ऐसे कई उपायों के बारे में आप भी जानते ही होंगे। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसके संबंध में मान्यता है कि इसे अपनाने से व्यक्ति को पूरे जीवनकाल में कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता और उसके कॅरियर में भी दिक्कतें नहीं आती।

इस संबंध में ज्योतिष के जानकार एके शुक्ला का कहना है कि हिंदू धर्म में हमेशा से ही सिंदूर का बहुत महत्व है। महिलाएं इससे अपनी मांग भरती हैं। वहीं पूजा-पाठ में भी इसका प्राथमिकता से उपयोग होता है। यह दो प्रकार का होता है, एक नारंगी और दूसरा लाल रंग का। इनमें से हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर चढ़ाया जाता है। साथ ही टोटके और तंत्र-मंत्र में भी इसी सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। मान्यता है कि इस सिंदूर से किए गए उपाय से व्यक्ति की जीवन की सभी परेशानियां दूर होने लगती है। तो चलिए आज जानते हैं सिंदूर के कुछ प्रभावी उपाय-

1. यदि आप पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं, तो नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े में बांधकर पूजा करें। फिर मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए नारियल को तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से कुछ ही दिन में आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी।

2. वास्तु दोष घर में होने पर तो दरवाजे पर रोज सुबह सिंदूर लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता खत्म होती है। वहीं घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर चढ़ी गणेशी की फोटो भी लगाएं। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि रहती है।

3. किसी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता पाना चाहते हैं। तो माना जाता है कि गुरु पुष्य योग या शुक्ल पक्ष के पुष्य योग में भगवान गणेश के मंदिर में सिंदूर दान करना सफलता में मदद करता है।

4. संकटों से छुटकारा पाने के लिए और आने वाले मुसिबतों से बचने के लिए हनुमानजी को पांच मंगलवार और 5 शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें। गुड और चने के प्रसाद का भोग लगाएं और गरीबों में बांटें।

5. एक पान के पत्ते में फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर आ जाएं। फिर पीछे पलटकर न देखें। माना जाता है कि ऐसा 3 बुधवार तक करने से पैसों की आवक बढ़ेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।