15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saphala Ekadashi 2025: आज मनाई जाएगी सफला एकादशी, जरूर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत

सफला एकादशी पर मां द्वारा किया गया यह सरल उपाय संतान के जीवन से नकारात्मकता दूर कर सफलता के मार्ग खोल सकता है। पढ़ाई, करियर और जीवन की बाधाओं से जूझ रहे बच्चों के लिए यह उपाय अत्यंत प्रभावी माना गया है।

2 min read
Google source verification
सफला एकादशी अपाय (pc: gemini generated)

सफला एकादशी अपाय (pc: gemini generated)

15 दिसंबर यानी आज सफला एकादशी है। हिंदू धर्म में इस एकादशी को विशेष फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और नियम से किए गए उपाय जीवन में रुके हुए कार्यों को गति देते हैं। खासतौर पर अगर यह उपाय मां अपने बेटे या बेटी के लिए करे, तो इसके प्रभाव और भी अधिक माने जाते हैं।

क्यों खास है सफला एकादशी?

सफला एकादशी का अर्थ ही है – सफलता देने वाली एकादशी। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की कृपा से बिगड़े काम बनने लगते हैं। यदि संतान बार-बार असफल हो रही हो, मेहनत के बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रही हो या बुद्धि भ्रमित हो गई हो, तो यह उपाय लाभकारी माना जाता है।

मां के हाथों किया गया चमत्कारी उपाय

अगर आपकी मां जीवित हैं, तो यह उपाय जरूर मां से ही करवाएं। संतान की उम्र चाहे 20 हो या 40–45 वर्ष, यह उपाय सभी के लिए समान रूप से प्रभावी माना जाता है।

सामग्री:

-एक साफ कपड़ा या सफेद कागज

-थोड़ा सा नमक

-11 लौंग

-1 हरी इलायची

-3 तेज पत्ते

उपाय करने की विधि

-सभी सामग्री कपड़े या कागज में रखें और अच्छे से लपेट लें।

-मां इस पोटली को अपने बेटे या बेटी के ऊपर से 11 बार उतारें।

-उतारते समय इस मंत्र का जाप करें –
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः”

-इसके बाद किसी कंडे (उपले) पर या गैस चूल्हे की आंच पर इस पोटली को जला दें।

क्या मिलते हैं लाभ?

-संतान के ऊपर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है

-जलन, बाधा और किया-कराया प्रभाव खत्म होता है

-पढ़ाई, परीक्षा और करियर में सफलता मिलती है

-भटकी हुई बुद्धि सही दिशा में आती है

-घर में ग्रोथ और सकारात्मक माहौल बनता है

ध्यान रखने योग्य बातें

-उपाय श्रद्धा और विश्वास के साथ करें

-मां शांत मन से यह प्रक्रिया पूरी करें

-सफला एकादशी के दिन व्रत और सादगी शुभ मानी जाती है