5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 राशि वालों की लव लाइफ में आएगी खुशियों की बहार, जीवनसाथी की पूरी होगी तलाश, जानिए अपना लव राशिफल

6 May 2022 Love Horoscope: प्रेम संबंधों की होगी शुरुआत तो कोई एक छोटी सी बात भी जीवनसाथी के साथ लड़ाई का बन सकती है कारण।

3 min read
Google source verification
love rashifal 6 may 2022, horoscope today, love astro, 6 may 2022 love rashifal, love astrology, vogue horoscope, vogue today horoscope, love life tarot, love rashifal, trending widget, love rashifal today, प्रेम राशिफल, love life, love relationship, love horoscope today, leo love horoscope today, मेष, सिंह, मिथुन, कर्क, धनु लव राशिफल, आज का लव राशिफल,

4 राशि वालों की लव लाइफ में आएगी खुशियों की बहार, नए प्रेम संबंधों की होगी शुरूआत, जानिए अपना लव राशिफल

लव राशिफल (Daily Love Rashifal): चंद्र की गणना पर आधारित लव राशिफल में प्रेम और वैवाहिक जीवन में बंधे हुए जातकों के संबंधों के बारे में जानकारी मिलती है। तो आइए जानते हैं प्रेमी-प्रेमिकाओं का आपसी रिश्ता मजबूत होगा या फिर प्यार में कोई रूकावट आ सकती है। इसके अलावा जो लोग विवाहित हैं उनका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा या विवाद पैदा हो सकते हैं...

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): आज का दिन प्रेम की दृष्टि से अनुकूल है। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपस में सलाह-मशवरा कर लें। किसी तीसरे के कारण अपना दिन खाली ना जाने दें। आज के दिन शादीशुदा लोग कहीं बिजी हो सकते हैं।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): प्रेमी की प्रति ज्यादा प्यार जताने से परिवार के सामने बातें आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। शॉपिंग पर भी जा सकते हैं।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): अपने प्रेमी से ना मिल पाने के कारण आज के दिन मन में उदासी रहेगी। साथ ही प्रेमी की सेहत का ध्यान रखें। आपकी व्यस्तता के चलते प्रेम जीवन में थोड़ी दूरी आ सकती है। वहीं जो लोग सिंगल हैं उन्हें अपना जीवन साथी मिल सकता है।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): प्रेमी युगल के लिए आज का दिन अनुकूल है। लोग आपकी चतुराई और आकर्षण से प्रभावित होंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उनके बीच विवाहेतर संबंध को लेकर अनबन हो सकती है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): जो लोग शादी करने की योजना बना रहे हैं उन्हें अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। आपस में विश्वास बनाए रखें। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। एक-दूसरे की जरूरतों को समझकर प्यार बनाए रखने की कोशिश करें।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): कुछ भी बोलने से पहले सोच-समझ लें वरना आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है जिसका असर आपके भावी जीवन पर भी पड़ेगा। दंपतियों के लिए आज का दिन शुभ है। अगर किसी से प्यार करते हैं तो उसे प्रपोज करने में हिचकें नहीं।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): कोई छोटी से बात प्रेमी के साथ लड़ाई का कारण बन सकती है। कोई नया प्रेम संबंध बनाने में रूकावट आ सकती है। जीवनसाथी के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो जाएगी। साथ ही आपकी आमदनी को लेकर परिवार में तनाव हो सकता है।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): आज अपने जीवन साथी के साथ कोई फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं ताकि रिश्ते में मधुरता बनी रहे। पैसा खर्च करने से पहले अपना बजट जरूर देख लें ताकि कोई नुकसान ना हो।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): प्रेमी युगलों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं है। वहीं दंपतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। ऐसे में अपना मन शांत रखें। परिवार का साथ मिलेगा।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): ऑफिस के किसी सहकर्मी के प्रति आप आकर्षण महसूस करेंगे। आप और आपके प्रेमी के बीच विश्वास की डोर मजबूत है। प्रेमियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। शादीशुदा लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope): कोई भी फैसला लेने से पहले अपने बड़ों की सलाह अवश्य ले लें। आपके जीवनसाथी को कोई नुकसान झेलना पड़ सकता है। अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे। अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है।

मीन लव राशि (Pisces Love Horoscope): लव पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बिताएंगे। मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी। अपने जीवनसाथी के साथ अपने मन की बात साझा करें।

यह भी पढ़ें: सुख-समृद्धि का कारक होता है बृहस्पति ग्रह, इन उपायों से इसे करें मजबूत, नहीं होगी धन की कमी