
ज्योतिष शास्त्र: सुबह उठते ही इन उपायों को करने से बन सकता है आपका हर काम
अगर आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी आपके काम नहीं बन पा रहे हैं और कोई न कोई अड़चन आती जा रही है, तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें सुबह उठकर करने से आपके कार्यों में आने वाली बाधाएं कम हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन आसान उपायों के बारे में...
1. गाय की रोटी जरूर निकालें
अगर आप अपने कार्यों में सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो ये ज्योतिषीय उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए आप रोजाना सुबह का भोजन बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय माता के लिए ही निकालें और फिर जब भी आपको घर के आस-पास कहीं गाय नजर आए उसे वह रोटी खिला दें।
2. दही-शक्कर खाकर जाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी आप किसी कार्य के लिए बाहर जाएं, तो घर से शक्कर मिला हुआ दही खाकर ही निकलें। इससे आपके बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन सकते हैं। '
3. कौवे को चावल खिलाएं
शनिदेव के रुष्ट होने से भी कार्यों में रोड़ा आ सकता है। इसलिए राशि में शनि ग्रह को शांत करने के लिए हर शनिवार के दिन सुबह किसी कौवे को उबला हुआ चावल खिलाएं।
4. संकटमोचन को पूजें
अपने काम बनाने के लिए संकटमोचन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी हो सकती है। इसके लिए आप सुबह उठकर एक पानी वाले नारियल पर कलावा लपेटकर उसे पंचमुखी हनुमान मंदिर में अर्पित कर दें। साथ ही लाल सिंदूर, अक्षत और फूल भी हनुमान जी पर चढ़ाएं। इससे आपके लिए सफलता के मार्ग खुलने के सार बढ़ सकते हैं।
5. दायां पैर पहले रखें
कई बार छोटी-छोटी चीजें, जिन पर आपका कभी ध्यान नहीं जाता है, वे भी आपके कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि जब भी किसी काम के लिए घर से बाहर जाएं, पहले अपना दायां पैर ही बाहर रखें। इससे आपके कार्यों में विघ्न उत्पन्न होने की संभावना कम हो सकती है।
Updated on:
09 Mar 2022 01:17 pm
Published on:
09 Mar 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
