26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत खतरनाक होते हैं इस अक्षर से शुरु होने वाले 5 सपने, देते हैं अनहोनी का संकेत

बहुत खतरनाक होते हैं इस अक्षर से शुरु होने वाले 5 सपने, देते हैं अनहोनी का संकेत

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Dec 16, 2019

बहुत खतरनाक होते हैं इस अक्षर से शुरु होने वाले 5 सपने, देते हैं अनहोनी का संकेत

,,

हर इंसान सपने देखता है और सपनों से व्यक्ति का जीवन कहीं ना कहीं शुभ या अशुभ जुड़ा भी रहता है। लेकिन आपको बता दें इन सपनों का अक्षरों से भी बहुत खास संबंध है।

पढ़ें ये खबर- कन्याओं को दान करें ये 5 चीजें, डायबीटीज से मिल सकती है राहत

स्वप्नशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अक्षरों के साथ जुड़े कुछ संकेत जुड़े होते हैं, जो कि व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकेतों के बारे में बताता है। तो आइए जानते हैं A अक्षर से शुरु होने वाले सपनों के बारे में बताते हैं। क्या कहता है इस अक्षर से देखा जाने वाला सपना क्या संकेत देता है।

- स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, अगर आपके सपने में A अक्षर से शुरु हो रही कोई स्पेलिंग दिखाई देती है। तो इस सपने का मतलब अच्छा नहीं होता है। यह आपको संकेत देता है कि आपके जीवन में अस्थिरता है। इसके साथ ही आपको हर कार्य में मुसिबतों का सामना करना पड़ सकता है।

- अगर कोई व्यक्ति अपन सपने में अबॉर्शन देखता है तो यह बहुत बुरा सपना माना जाता है। यह सपना व्यक्ति को इस बात का संकेत देता है कि उसके आसपास उसे बहुत तकलीफें मिलने वाली हैं और उसके कार्यों में अड़चनें आनी वाली है। आपको बता दें कि अबॉर्शन भी A अक्षर से शुरु होती है।

- अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी का अफेयर देखता है या फिर अपना स्वयं का अफेयर देखता है तो स्वप्नशास्त्र के अनुसार यह व्यक्ति की भावनात्मक कमजोरी को दर्शाता है। इस समय उसे किसी ऐसे साथी की तलाश में है जो उसे भावनात्‍मक रूप से उन्हें संभाल सके। यह शब्द भी A अक्षर से शुरु होता है।

- एक्सीडेंट शब्द का पहला अक्षर भी A ही होता है। तो अगर आपको ऐक्सीडेंट का सपना दिखाई देता है तो यह आपके लिये बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि स्वप्नशास्त्र के अनुसार इस सपने को देखने के बाद आप यात्राएं टालने का प्रयास करें और सोच-समझकर फैसला लें।

- स्‍वप्‍नशास्‍त्र कहता है कि अगर किसी व्‍यक्ति को सपने में खुद को अकेला देखे तो यह भी एक अलग तरह का संकेत होता है। ऐसा कुछ दिखे तो यह व्‍यक्ति के एकाकीपन को दर्शाता है। साथ ही यह व्‍यक्ति के अलग-थलग पड़े रहने का भी लक्षण होता है।