24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेंगशुई शास्त्र: इन 3 चीजों को घर में रखने से चमक सकती है आपकी किस्मत

Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही चीनी वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने की कई उपाय बताए गए हैं। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार इन 3 चीजों को घर में रखने से...

2 min read
Google source verification
feng shui tips for career and wealth, fengshui tips for home, lucky feng shui cat, feng shui tips for money luck, feng shui kachua, dhatu ka kachua kaha rakhe, feng shui camel direction, feng shui turtle in water, फेंगशुई कछुआ, फेंगशुई शास्त्र,

फेंगशुई शास्त्र: इन 3 चीजों को घर में रखने से चमक सकती है आपकी किस्मत

फेंगशुई शास्त्र में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें गुडलक का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि फेंगशुई की इन चीजों को घर या दफ्तर में रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। तो आज हम आपको फेंगशुई की उन तीन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने घर में रखते हैं तो यह आपके सोए हुए भाग्य को जगा सकती हैं जिससे आपकी तरक्की के मार्ग में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं...

1. फेंगशुई का ऊंट
फेंगशुई शास्त्र में ऊंट को संघर्ष का प्रतीक माना जाता है। वहीं इसे अपने घर में शो-पीस के तौर पर रखने से आर्थिक समस्याएं दूर होने की साथ ही आय के स्रोतों में वृद्धि होने की मान्यता है। फेंगशुई के ऊंट को आप अपने घर के अलावा दफ्तर में भी रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसके सकारात्मक परिणाम तभी प्राप्त होते हैं जब इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाए।

2. कछुआ
धातु से बना हुआ कछुआ घर में रखना बड़ा शुभ माना जाता है। मान्यता है कि फेंगशुई के इस कछुए को घर की उत्तर दिशा में रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर आपको अपने कारोबार में लगातार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो क्रिस्टल वाला कछुआ रखना लाभकारी माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कछुए को पानी की किसी पात्र में रखें और इसका मुंह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे।

3. फेंगशुई कैट
फेंगशुई के शो-पीस में से एक फेंगशुई कैट यानी बिल्ली को मूर्ति को सौभाग्य और धन प्राप्ति के लिए घर अथवा दफ्तर में रखा जा सकता है। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार बिल्ली की ये मूर्ति अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होती है जिसके अलग-अलग प्रभाव होते हैं। माना जाता है कि घर अथवा कार्यस्थल पर सुनहरे रंग की बिल्ली रखने से यह धन को आकर्षित करती है। वहीं सौभाग्य बनाए रखने के लिए घर में उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग की बिल्ली रखना शुभ होता।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: इन लोगों को सोता हुआ पाएं तो तुरन्त उठा देने में है भलाई