स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने हर व्यक्ति को कोई ना कोई संकेत जरुर देता है। इन सपनों के संकेतों के बारे में अगर हमें पता चल जाए तो हम अपने लिये शुभ व अशुभ जान सकते हैं। अगर हमें आने वाले समय में विपत्तियों के संकेत मिलते हैं तो हम उसके लिये पहले से सतर्कता बरत सकते हैं। वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो कि हमारी तरक्की और धन मिलने के संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो संकेत…