26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी को लेकर जया किशोरी ने रखी ये शर्त, एक इंटरव्यू में किया उन्होंने खुलासा

जब भी जया किशोरी (Jaya Kishori) कोई इंटरव्यू देती हैं तो उनके सामने शादी से जुड़ा सवाल आ ही जाता है। जानिए जया किशोरी के शादी को लेकर क्या हैं विचार।

2 min read
Google source verification
Jaya Kishori, Jaya Kishori marriage, jaya kishori age, Jaya Kishori wikipedia, Jaya Kishori biography, Jaya Kishori ki bhagwat, Jaya Kishori fees, Jaya Kishori ka pravachan, Jaya Kishori husband name, जया किशोरी, जया किशोरी जी की फीस,

शादी को लेकर जया किशोरी ने रखी ये शर्त, एक इंटरव्यू में किया उन्होंने खुलासा

जया किशोरी (Jaya Kishori) भारत की एक प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है। भजनों से अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत करने वाली जया किशोरी आज जानी-मानी कथाकार और मोटिवेशनल स्पीकर बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर जया किशोरी की फैन फोलोविंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 30 लाख लोग फॉलो करते हैं। इंटरनेट पर जया किशोरी के भजनों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खूब सर्च किया जाता है। जिसमें जया किशोरी की शादी के बारे में लोग काफी सर्च करते हैं। क्या हैं जया किशोरी के शादी को लेकर विचार आगे जानिए...

जया किशोरी कब करेंगी शादी? जया किशोरी के सामने अक्सर एक सवाल आ ही जाता है वो है इनकी शादी से जुड़ा। तो आपको बता दें कि जया किशोरी शादीशुदा नहीं हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो शादी नहीं करेंगी। एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया कि वो खुद को साध्वी या संत नहीं मानती हैं। वो एक आम इंसान की तरह अपने को मानती हैं। इसलिए वे एक आम लड़की की तरह शादी भी करेंगी। लेकिन उनका ये भी कहना है कि वो ताउम्र भक्ति के मार्ग को नहीं छोड़ेंगी। समय आने पर वो विवाह जरूर करेंगी।

जया किशोरी ने शादी को लेकर रखी है ये शर्त: संस्कार टीवी को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि अगर मेरी शादी कोलकाता में होती है तो ये उनके लिए सबसे उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो जब चाहे अपने घर पर आकर खाना का सकती हैं। आगे वो कहती हैं कि अगर उनकी शादी कहीं ओर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि जहां उनकी शादी हो वहीं उनके माता-पिता भी आस-पास शिफ्ट हो जाएं। क्योंकि वो अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं।

शादी से क्यों घबराती हैं जया किशोरी? शादी के सवाल को लेकर जया किशोरी एक इंटरव्यू के दौरान काफी इमोशनल भी हो गई थीं। mypencildotcom मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी कहती हैं कि वो बहुत डरी हुई हैं इस बात को सोचकर कि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना ही पड़ेगा। शादी करके किसी दूसरे के घर जाना पड़ेगा। भावुक होते हुए वो आगे कहती हैं कि वो अपने माता पिता के बिना अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर जितना तेज चलता है इन बर्थ डेट वाले लोगों का दिमाग, देखें क्या आप भी हैं इनमें शामिल