
Guru Gochar 2022: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बृहस्पति का गोचर, जानिए
बृहस्पति ग्रह के मेष राशि के लोगों के ग्यारहवें भाव में स्थित होने के कारण यह समय मेष राशि के उन लोगों के लिए अनुकूल हो सकता है, जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं या फिर विदेशी ग्राहकों के साथ व्यापार करते हैं।
साथ ही इस अवधि में मेष राशि के जातकों को अपनी आय से सम्बन्धित कुछ दिक्कतों को झेलना पड़ सकता है। यह भी बता दें कि यह समय किसी भी बड़े निवेश के लिए प्रतिकूल रहने की संभावना है।
वहीं बृहस्पति ग्रह के मेष राशि के लोगों के ग्यारहवें भाव में स्थित होने के कारण मेष राशि के जातक अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने और बात चीत के अभाव के कारण अपने भाई-बंधुओं से दूर हो सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह अप्रैल के माह में अपनी स्वराशि और मेष राशि के बारहवें भाव में गोचर करेगा। इस अवधि में मेष राशि के लोग कुछ आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही आपके धार्मिक स्थानों पर भी जाने का योग बना रहा है। इस अवधि में आपका मन थोड़ा अध्यात्म के कार्यों को करने का कर सकता है। जिससे आप किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा भी ले सकते हैं। दान-पुण्य के कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। इसके अलावा समाज के हित के काम करने में भी आपका योगदान होगा।
वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप इस दौरान आप अनावश्यक चीजों की खरीदारी में भी आपका धन खर्च हो सकता है। यही नहीं आपकी सेहत बिगड़ने से आपको कुछ पैसा इलाज और दवाइयों पर भी व्यय करना पड़ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस दौरान आपको अपने पूर्वजों की संपत्ति से भी कोई न कोई फायदा होने की संभावना है। साथ ही आपको बता दें कि मेष राशि के वे लोग जो किसी दूसरे राज्य अथवा देश में प्रवास करने की योजना बना रहे हैं, उनकी कोशिश इस दौरान सफल हो सकती है। क्योंकि यह अवधि इस काम के लिए अनुकूल है।
Updated on:
05 Apr 2022 03:25 pm
Published on:
05 Apr 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
