video: कबीर जयंती 4 जून को, महान संत की साखियों में छिपा है अथाह ज्ञान
भक्तिकाल के प्रमुख संतों में से एक कबीरदास की बातें (Kabir Das Ki Baten) अपने भीतर गूढ़ ज्ञान समाए हुए हैं। उनमें ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग छुपा हुआ है तो सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष भी है। खास बात है कबीर की अमृतवाणी आज भी प्रासंगिक है, जिसमें जीवन के गहरे अर्थ छिपे हुए हैं। आइये जानते हैं कबीरदास की दस अनमोल बातें (kabir Das ki jayanti), जा आज भी प्रासंगिक हैं...