31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि की अष्टमी तिथि होती है बेहद खास, तो पूजा में गलती से बचने के लिए गांठ बांध लें ये बातें

Chaitra Navratri 2022: अष्टमी तिथि को हवन के बिना पूजा का फल नहीं मिलता है। इसलिए इस दिन हवन करना बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आहुति की सामग्री...

2 min read
Google source verification
happy chaitra navratri 2022, दुर्गा अष्टमी पूजा विधि, durga ashtami 2022 april, durga ashtami puja vidhi, durga ashtami puja mantra, दुर्गा अष्टमी पूजा विधि, पूजा मंत्र, महागौरी मंत्र, धन-धान्य, सुख-समृद्धि, चैत्र नवरात्रि की पूजा,

नवरात्रि की अष्टमी तिथि होती है बेहद खास, तो पूजा में गलती से बचने के लिए गांठ बांध लें ये बातें

मां अंबे को समर्पित नवरात्रि के पर्व में अष्टमी तिथि का खास महत्व माना गया है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी का पूजन किया जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि महागौरी के पूजन से सौभाग्य और लंबी आयु का आशीर्वाद तो मिलता ही है। साथ ही कुंवारी कन्याओं के लिए अष्टमी पूजा और व्रत का बहुत महत्व होता है क्योंकि इससे उनकी मनभावन पति की इच्छापूर्ति होती है। इसलिए माता रानी को प्रसन्न करके आप भी सुख-समृद्धि का वरदान चाहते हैं तो पूजा में इन बातों का रखें ख्याल...

1. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर और स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र पहनेंगे। ध्यान रखें कि इस दिन नीले और काले रंग के कपड़े बिल्कुल ना पहनें।

2. इसके बाद शुभ मुहूर्त में ही माता रानी की विधि-विधान से पूजा करें। माता रानी को लाल चुनरी, लाल वस्त्र पहनाकर और उनका श्रृंगार करके कुमकुम, अक्षत, फूल आदि अर्पित करें। उसके बाद पान, सुपारी, लौंग, इलायची, नारियल चढ़ाएं। फिर धूप, घी के दीपक, कपूर से मां की आरती उतारें। भोग के लिए फल और मिठाई रखें।

3. अष्टमी तिथि को हवन के बिना पूजा का फल नहीं मिलता है। इसलिए इस दिन हवन करना बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आहुति की सामग्री हवन कुंड से बाहर इधर-उधर नहीं गिरनी चाहिए।

4. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इस दिन दुर्गा चालीसा, मंत्र, दुर्गा सप्तशती का पाठ एकाग्र होकर करना चाहिए और इस दौरान बीच में कोई अन्य बात ना करें। महागौरी के मंत्र "या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।" का जाप अवश्य करें।

5. नवरात्रि में अष्टमी तिथि को घर में तुलसी के पौधे के पास 9 दिए जला कर उनकी परिक्रमा करना घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाता है।

6. अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना भी बहुत फलदायी माना जाता है। इस दिन कन्याओं के पैर धुलवाकर हल्दी, कुमकुम, अक्षत चढ़ाएं और फिर भोजन कराकर उन्हें उपहार आदि भेंट करें।

7. इसके अलावा जो लोग अष्टमी का व्रत करते हैं या जिस घर में माता की चौकी रखी जाती है उन्हें नवरात्रि के 9 दिनों के साथ ही अष्टमी को भी दिन में सोना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: मौके का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं चौड़े कान वाले लोग, जानिए कान की बनावट से व्यक्ति का स्वभाव

Story Loader