25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज इन मंत्रों का करें जाप, मां लक्ष्मी की कृपा से छप्पर फाड़ के बरसेंगी खुशियां

हर इंसान धन और समृद्धि के रूप में लक्ष्मी की प्रसन्नता की कामना करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Goddess Lakshmi will reach home today, know what is the time of worshi

दिनभर चला खरीदारी का दौर, सजी दुकानें

धन और समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी कर्म और कर्तव्य से जुड़े इंसान पर हमेशा मेहरबान रहती हैं। यही कारण है कि हर इंसान धन और समृद्धि के रूप में लक्ष्मी की प्रसन्नता की कामना करता है। शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी की साधना के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है।

ये भी पढ़ें- देवी लक्ष्मी की पाना चाहते हैं कृपा, तो झाड़ू लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

शुक्रवार के दिन धन और समृद्धि की चाहत रखने वाले लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर प्रकार के जतन करते हैं। कुछ लोग इस दिन कई तरह के उपाय भी करते हैं ताकि देवी लक्ष्मी उनसे प्रसन्न रहें और घर में सुख-समृद्धि का वास हो। आज हम आपको दो मंत्र बताने जा रहे हैं, जिसका जाप करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं।


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की उपासना करने से पहले स्नान कर लें। संभव हो तो लाल वस्त्र ही धारण करें। उसके बाद लाल आसन पर बैठकर हाथ में अक्षत और लाल फूल लेकर देवी लक्ष्मी का ध्यान करें और इस मंत्र का जप करें... 'महालक्ष्मी च विद्महे, विष्णुपत्नी च धीमहि, तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्'


इस मंत्र का जप करने के बाद माता के चरणों में फूल-अक्षत चढ़ाने के बाद लाल चंदन, अक्षत, लाल वस्त्र, गुलाव के फूलों की माला चढ़ा दें। उसके बाद कमलगट्टे की माला या तुलसी की माला से 'ऊँ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ऊँ नम:' मंत्र का जाप करें। पूजा व मंत्र जप करने के बाद माता लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं और घी के पांच बत्तियों वाले दीप से आरती कर सुख-वैभव की कामना करें।