धर्म

अगर आप भी पहनते हैं इस तरह के जूते तो हो जाएं सावधान, नहीं तो…

अगर कोई वस्तु किसी ग्रह को प्रभावित करती है तो उस इंसान को अपने जीवन में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

less than 1 minute read
Dec 28, 2019

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इंसान की हर दैनिक चीजों का संबंध किसी ना किसी ग्रह से जरूर होता है। कहा जाता है कि अगर कोई वस्तु किसी ग्रह को प्रभावित करती है तो उस इंसान को अपने जीवन में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ता है। माना जाता है कि जूतों का संबंध शनिदेव से है। कहा जाता है कि जूतों का असर करियर और भाग्य पर भी पड़ता है। आइये जानते हैं कि हानि और परेशानियों से बचने के लिए किस रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए...


किसी जरूरी काम पर जाते वक्त ब्राउन ( भूरा ) रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए। माना जाता है कि इस रंग के जूते पहनने से पैसे और पोजीशन को नुकसान पहुंचता है।


बैंकिंग और एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोग को ब्राउन और कॉफी रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए। माना जाता है कि अगर वे इस रंग के जूते पहनते हैं तो नौकरी खतरे में पड़ सकती है।


मेडिकल और लोहे के किसी फील्ड से जुड़े हुए लोगों को सफेद रंग के जूते नहीं पहना चाहिए। अगर आप इस रंग के जूते पहनते हैं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।


अगर आप इंटरव्यू के देने जा रहे हैं तो कटे-फटे जूते ना पहनें। माना जाता है अगर अप इस तरह के जूते पहनते हैं तो ये आपके लिए अशुभ हो सकता है और आपका लक भी साथ न दे।


वाटर और आयुर्वेद से जुड़े लोगों को नीले रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए। इस रंग के जूते आपके लिए अशुभ हो सकते हैं।


चोरी या गिफ्ट में मिले जूते भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए। माना जाता है कि इस तरह के जूते तरक्की और बिजनेस में रुकावट डाल सकते हैं। इस तरह के जूते पहनने से बचना चाहिए।

Published on:
28 Dec 2019 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर