6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

हस्तरेखा शास्त्र: हथेली पर मौजूद ये निशान होते हैं धनवान लोगों की पहचान

हस्तरेखा शास्त्र: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली में मौजूद रेखाएं और चिन्ह उसके स्वभाव और भविष्य से जुड़ी कई जानकारियां देती हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की हथेली में ये निशान मौजूद हैं, तो ये उसके पास बेशुमार धन-दौलत होने का संकेत देते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
हस्तरेखा शास्त्र, धनवान लोग, palmistry of rich person, money line in palm, lucky sign on palm, rich person, lucky lines, hast rekha, hast rekha in hindi, palmistry reading, palmistry of rich person,

हस्तरेखा शास्त्र: हथेली पर मौजूद ये निशान होते हैं धनवान लोगों की पहचान

हथेली पर कई तरह की रेखाएं, आकृतियां और चिन्ह पाए जाते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हाथ की इन रेखाओं के माध्यम से व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य का पता लगाया जा सकता है। साथ ही हस्तरेखा शास्त्र में धन-दौलत के संकेत के लिए भी हथेली में कुछ खास निशान बताए गए हैं। जहां एक तरफ शुक्र और गुरु ग्रह क्रमशः विलासिता और धन के कारक होते हैं। वहीं दूसरी ओर भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा के बिना संपत्ति मिल ही नहीं सकती। तो आइए जानते हैं हथेली में कौन-से निशान व्यक्ति के पास अपार धन-दौलत को इंगित करते हैं...

1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में चंद्रमा पर मछली का निशान मौजूद होता है तो ऐसे व्यक्ति को विदेश से धन लाभ होने का योग होता है।

2. जिन लोगों की हथेली पर अंगूठे के नीचे बने उभार वाले हिस्से यानी शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान और गुरु पर्वत पर क्रास का निशान बना होता है, ऐसे लोगों की शादी किसी बड़े धनवान व्यक्ति से होती है। या फिर शादी के बाद उन्हें खूब धन लाभ होता है।

3. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत ऊंचा उठा हो तो ऐसे लोगों को जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और ये लोग ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीते हैं।

4. हस्तरेखा शास्त्र में भाग्य रेखा का महत्वपूर्ण स्थान माना गया है। ऐसे में जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा पर त्रिकोण का चिन्ह मौजूद होता है उन्हें जीवन में अचल सम्पति प्राप्त होती है। वहीं अगर त्रिकोण का निशान मस्तिष्क रेखा पर बना हुआ हो तो ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होने के साथ ही पैतृक संपत्ति प्राप्त करता है।

यह भी पढ़ें: कालसर्प दोष से पीड़ित जातकों को इन उपायों द्वारा मिल सकती है राहत