21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hastrekha Shastra: हाथ में हैं दोमुखी रेखाएं? जानें क्या है इसका आपके जीवन से संबंध

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में पाई जाने वाली जीवन रेखा, भाग्य रेखा, हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा के आधार पर उसके जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानी जा सकती हैं। वहीं कुछ लोगों के हाथों में दोमुखी रेखाएं भी होती हैं। तो आइए जानते हैं क्या है इनका मतलब...

2 min read
Google source verification
hath me do mukhi rekha, two face lines, do mukhi bhagya rekha, do mukhi hriday rekha, do mukhi mastik rekha, palmistry lucky lines, palmistry double heart line, palmistry double life line,

Hastrekha Shastra: हाथ में हैं दोमुखी रेखाएं? जानें क्या है इसका आपके जीवन से संबंध

हस्तरेखा ज्ञान के आधार पर किसी व्यक्ति की हथेली को पढ़कर उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। आमतौर पर लोगों के हाथ में भाग्य रेखा, जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा पाई जाती है और इन्हीं में आसपास कई चिन्ह और पर्वत मौजूद होते हैं। इन सभी रेखाओं के आकार प्रकार के आधार पर ही व्यक्ति के करियर, धन, सेहत और वैवाहिक जीवन की जानकारी मिलती है।

लेकिन कुछ लोगों की हथेली में दोमुखी रेखाएं भी मौजूद होती हैं जो इन्हीं रेखाओं से मिलकर बनती हैं। इन दोमुखी रेखाओं की स्थिति का जातक के जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो आइए जानते हैं कैसे...

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंट जाए और इसकी एक रेखा मंगल क्षेत्र की तरफ बढ़ती है तो ऐसे लोग कल्पनाशील होने के साथ ही यथार्थवाद में भी विश्वास रखते हैं।

इसके अलावा यदि हृदय रेखा दो भागों में बंटकर दोमुखी रेखाएं बनाती है। तब हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि हृदय रेखा का एक भाग शनि पर्वत की तरफ जाता है तो ऐसे लोगों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती और ये लोग अपने कर्मों के प्रति भी जागरूक होते हैं। वहीं यदि हृदय रेखा से एक रेखा निकलकर हथेली के गुरु पर्वत की ओर जाती है तो ऐसे लोगों का अध्यात्म की तरफ झुकाव होता है।

वहीं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि जीवन रेखा दोमुखी रेखाएं बनाती है तो ऐसे लोग जीवन में कभी संघर्ष करने से नहीं डरते हैं। यदि जीवन रेखा से कोई रेखा निकलकर शुक्र क्षेत्र की तरफ जाती है तो ऐसे लोगों के जीवन में पैतृक संपत्ति से लाभ के योग बनते हैं। इनका जीवन सुख-सुविधाओं से युक्त होता है।

यह भी पढ़ें: फेंगशुई शास्त्र: घर में सौभाग्य और समृद्धि लाता है ये क्रिस्टल लोटस, इस जगह रखने से मिलते हैं कई फायदे