Paushi Purnima celebrated, Santram Mandir, Nadiad Santram temple, Gujrat News
आणंद. खेड़ा जिले के नडियाद स्थित संतराम मंदिर में पौषी (पौष) पूर्णिमा पर शुक्रवार को भक्तों ने हजारों किलो बेर उछालकर मन्नत पूरी।
पूर्णिमा के चलते मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का उमडऩा शुरू हो गया था। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। मंदिर के महंत रामदास महाराज ने सुबह ऋषिस्नान करके मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और गादी पर बैठे। उनके दर्शन करने के लिए भक्त लाइनों में इंतजार करते दिखाई दिए। भक्तों ने संतराम महाराज की पादुका पूजन किए और ज्योत के दर्शन किए। दूसरी ओर, मन्नत पूरी करने के लिए मंदिर परिसर में बेर उछाले गए। एक ही दिन में शुक्रवार को करीब १० हजार किलो बेर उछाले गए। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ा बंदोबस्त किया गया।
डाकोर में भक्तों की भीड़
खेड़ा जिले के डाकोर स्थित रणछोडऱाय मंदिर में भी पौषी पूर्णिमा पर आयोजित धामिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
संतराम मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया
आणंद. जिले के उमरेठ स्थित संतराम मंदिर का १६०वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में साकर-बेर की वर्षा की गई। मंदिर के महंत गणेशदास महाराज एवं अ्य महंतों की ओर से दोपहर को विशेष आरती की गई। आरती के बाद जय महाराज के उद्घोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा।