
सामुद्रिक शास्त्र: कैसे होते हैं वे लोग जिनके हाथ में होती हैं 6 उंगलियां
Six Fingers In Hand: आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिनके हाथ में पांच की जगह 6 उंगलियां होती हैं। सामुद्रिक शास्त्र में इसका भी कुछ खास मतलब बताया गया है। तो आइए जानते हैं हाथ में 6 उंगलियां होने के पीछे के संकेतों के बारे में...
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथ में 6 उंगलियां होती हैं ऐसे लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। ये जीवन में अपनी बुद्धि और कार्य क्षमता के बल पर हर क्षेत्र में तरक्की के साथ पैसा हासिल करते हैं। वहीं ऐसे व्यक्तियों को दूसरों के कार्यों में मीन-मेख निकालने की भी बड़ी आदत होती है जो इनके लिए कभी कभी समस्या भी बन जाती है।
वहीं मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ के अंगूठे के पास एक अतिरिक्त उंगली होती है तो उस पर शुक्र ग्रह का अधिक प्रभाव होता है।
समुद्र ज्ञान के आधार पर कहा जाता है कि 6 उंगलियों वाले लोग घूमने फिरने के भी काफी शौकीन होते हैं। ऐसे व्यक्तियों को खेल और कला के क्षेत्र में काफी सफलता मिलती है। इनका स्वभाव काफी मेहनती और ईमानदार होता है।
इसके अलावा जिन लोगों के हाथ या पैर की छोटी उंगली के पास एक अतिरिक्त उंगली होती है उन पर बुध ग्रह की प्रधानता मानी गई है। इन लोगों की वाक् क्षमता कमाल की होती है जिससे ये लोगों को आसानी से प्रभावित कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: अजा एकादशी कल, भगवान विष्णु से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय
Published on:
22 Aug 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
