9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: आखों के पास इस जगह पर है तिल तो ऐसे लोग माने जाते हैं बड़े बुद्धिमानी

Samudrik Shastra Moles: सामुद्रिक शास्त्र ज्ञान के अनुसार व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग हिस्सों पर पाए जाने वाले तिलों के आधार पर उसके व्यक्तित्व और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जाना जा सकता है। वहीं आंखों के आसपास मौजूद तिल भी बड़े खास माने गए हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
samudrik shastra, moles on eyelid, moles on eyes meaning, right aankh par til hona, बाई आंख पर तिल होना, aankh par til hone ka matlab, latest religious news,

सामुद्रिक शास्त्र: आखों के पास इस जगह पर है तिल तो ऐसे लोग माने जाते हैं बड़े बुद्धिमानी

जिस प्रकार हाथों की लकीरों को देखकर लोगों के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है, उसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से शरीर के विभिन्न भागों पर मौजूद तिलों के आधार पर लोगों के स्वभाव, व्यक्तित्व और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों का अनुमान लगाया जा सकता है। तो आज हम आपको आंखों के आसपास मौजूद तिल के द्वारा किसी के व्यक्तित्व का बारे में बताने जा रहे हैं...

यदि किसी व्यक्ति के दाहिनी आंख की पलक पर कोई तिल होता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वे लोग काफी बुद्धिमान माने जाते हैं। हालांकि इनका स्वभाव भावुक होता है लेकिन ये अपने जीवन के अधिकतर फैसले दिमाग से लेते हैं।

जिन लोगों की बायीं आंख के कोने के पास तिल होता है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग अपने प्रेमी कॉ खूब प्यार देता हैं और अपने प्यार को पाने के लिए लड़ते भी हैं।

सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों की बाईं आंख के नीचे और नाक के पास तिल होता है उनके लिए माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति केवल अपने काम के बारे में सोचते हैं और इनका स्वभाव थोड़ा ईर्ष्यायुक्त भी होता है। यानी इन्हें अन्य लोगों से जल्द ही जलन होने लगती है।

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2022: कब है राधाष्टमी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा के पूरी विधि