10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सामुद्रिक शास्त्र: जुड़ी हुई भौहों वाले लोग होते हैं बड़े बुद्धिमान, जानें भौहों की बनावट से अपने चरित्र के बारे में कुछ खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: जिन लोगों की भौंहें आपस में जुड़ी हुई होती हैं, उनके बारे में सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति तेज दिमाग वाले होते हैं। ऐसे बुद्धिमानी लोगों को आसानी से अपनी बातों में फंसाया नहीं जा सकता है।

2 min read
Google source verification
samudrik shastra, personality test, eyebrow shapes, different eyebrow shapes meaning, eyebrow shapes meaning, भौहों की बनावट,

सामुद्रिक शास्त्र: जुड़ी हुई भौहों वाले लोग होते हैं बड़े बुद्धिमान, जानें भौहों की बनावट से अपने चरित्र के बारे में कुछ खास बातें

कहते हैं कि आँखें आपके मन का दर्पण होती हैं। आँखों की बनावट और रंग देखकर इंसान के व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र में आँखों द्वारा ही नहीं, बल्कि इंसान की भौहों के आकार तथा रंग से भी उसके चरित्र के बारे में जाना जा सकता है। तो आइए जानते हैं आपकी भौहैं आपके व्यक्तित्व के बारे में कौन से राज खोलती हैं...

1. सघन और काली भौहैं
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की भौहैं काफी गहरी और काले रंग की होती हैं, ऐसे लोग काफी गुस्सैल और आक्रामक स्वभाव के होते हैं। इन लोगों का स्वयं के गुस्से पर काबू नहीं होता है। इन्हें कोई भी बात बड़ी जल्दी बुरी लग जाती है।

2. हल्की भौहैं
अपने देखा होगा कि कई लोगों की भौहों पर थोड़े कम बाल होने के साथ ही इनका रंग भी हल्का होता है। ऐसे लोगों के बारे में मान्यता है कि इनका स्वभाव काफी गंभीर होता है। ये लोग किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श करके आराम से फैसला लेते हैं। साथ ही इन्हें अपने भविष्य की भी काफी चिंता सताती है।

3. जुड़ी हुई भौंहें
जिन लोगों की भौंहें आपस में जुड़ी हुई होती हैं, उनके बारे में सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति तेज दिमाग वाले होते हैं। ऐसे बुद्धिमानी लोगों को आसानी से अपनी बातों में फंसाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा, इन लोगों को हमेशा अपने हित की चिंता होती है।

4. कटारी जैसी भौंहें
जिन जातकों की भौंहें कटारी की तरह पैनी होती हैं, ऐसे लोग स्वभाव से बहुत कठोर और चालाक होते हैं। ये लोग हर बात का फैसला काफी शीघ्रता से कर लेते हैं। इनके स्वभाव से दृढ़ निश्चितता झलकती है।

5. पतली भौहें
सामुद्रिक शस्त्र कहता है कि, जिन व्यक्तियों की भौहें आकार में काफी पतली-पतली होती हैं, वे लोग काम से जी चुराने वाले होते हैं। इन लोगों का स्वभाव काफी बेफिक्र होता है। इसलिए ऐसे लोगों को कोई भी बड़ा काम देने से पहले सोच लेना बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें: पूजा-पाठ, मंदिर और भगवान से जुड़े सपने किस बात का देते हैं संकेत, जानिए