
Sawan Somvar 2022: 8 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार, मनचाहा फल पाने के लिए इस दिन करें ये ज्योतिष उपाय
सावन के पवित्र महीने में घरों तथा मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारे गूंजते हैं। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को सावन मास अतिप्रिय है और इस महीने में किए जाने वाले व्रत तथा उपायों से शिवजी की खास कृपा प्राप्त होती है। मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव के पूजन से जीवन में सभी कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही हर मनोकामना पूर्ण होती है। सावन का अंतिम सोमवार 8 अगस्त 2022 को पड़ रहा है। आइए जानते हैं इस दिन किन उपायों से भोलेनाथ को प्रसन्न करें...
सावन सोमवार उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सोमवार की शाम शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें। इस दौरान शंकर जी के मूल मंत्र 'ओम नमः शिवाय' का उच्चारण करते रहें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
चंदन की प्रकृति शीतल होती है। वहीं भगवान शिव को पीला चंदन अति प्रिय है। ऐसे में ज्योतिष अनुसार पूजा के दौरान शिवजी को पीले चंदन का तिलक लगाने से पैसों की तंगी दूर होती है और धन-दौलत का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए सावन सोमवार के दिन केसर मिश्रित जल से शिवलिंग पर अभिषेक करने से शुभ परिणाम मिलने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार की शाम को कच्चे चावल और काले तेल मिलाकर दान करना बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस उपाय से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: सावन में सपने में दिखे सांप तो डरे नहीं, जानें किस बात का है ये संकेत
Published on:
07 Aug 2022 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
