28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर, इस एक राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में होगी वृद्धि

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर, इस एक राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में होगी वृद्धि

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Feb 12, 2020

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर, इस एक राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में होगी वृद्धि

सूर्य ग्रहों के राजा कहलाते हैं और सूर्य का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर अपना व्यापक प्रभाव डालता है। गोचरवश सूर्यदेव 13 फरवरी 2020, गुरुवार के दिन कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। अगले 1 महीने सूर्यदेव कुंभ राशि में रहेंगे और कुंभ राशि में बुध पहले से ही विराजमान हैं। सूर्य, बुध का कुंभ राशि में बुधादित्य योग बना रहा है। इसके साथ ही सूर्य व शनि का संयोग भी बन रहा है। इन स्थितियों में अगला सभी राशियों के लिये कैसा रहेगा आइए जानते हैं....

मेष राशि

सूर्य आपकी राशि में 11वें भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी और व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी। इस गोचर के दौरान शत्रुओं का नाश होगा। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। नौकरी बदलने की इच्छा है तो बदल लें, लाभ मिलेगा।

वृषभ राशि

सूर्य का आपकी राशि के 10वें भाव में होने जा रहा है। इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी और सामाजीक जीवन प्रभावशाली रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और प्रेम बनेगा। कार्यस्थल पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

मिथुन राशि

सूर्य आपकी राशि के 9वें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के दौरान आपको धन-धान्य में वृद्धि के साथ-साथ लाभ मिलेगा। परिवार के प्रति प्रेम और आपसी मेलजोल से लाभ मिलेगा। गोचर के दौरान अपने पिता के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की जरुरत है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, लाभ मिलेगा।

कर्क राशि

आपकी राशि में सूर्य आठवें भाव में आ रहे हैं। इस दौरान आपको थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। पैतृक संपत्ति मिलने की पूर्ण संभावनाएं हैं। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और बिजनेस में लाभ भी प्राप्त होगा। मिले-जुले परिणाम की प्राप्ति होगी।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिये यह गोचर 7वें भाव में होगा और इस गोचर से सभी राशियों पर खासा प्रभाव देखने को मिलेगा। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। छोटी-मोटी यात्राएं करना पड़ सकती है। अगला एक महीना आपके लिये लाभप्रद रहेगा।

कन्या राशि

सूर्य का गोचर इस राशि वालों के 6वें भाव में होगा। कन्या राशि वालों के जीवन में इस गोचर से बहुत लाभ मिलेंगे। दांपति को संतान सुख की प्राप्त हो सकती है, सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। इस समयकाल में आपके विदेश जाने के योग भी बन सकते हैं।

तुला राशि

तुला राशि वालो के पंचम भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सरकारी क्षेत्रों में बहुत लाभ मिलेंगे। किसी कार्य या प्रॉजेक्ट में बहुत लाभ प्राप्त होंगे। आपके विरोधी आपके कार्यों को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, संभल कर रहें। आय में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि

सूर्य आपकी राशि के चौथे भाव में आ रहे हैं। इस दौरान आपके परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी। वाहन सुख की प्राप्ति होगी और कार्यक्षेत्र आपके लिये लाभदायक रहेगा।

धनु राशि

आपकी राशि में सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है। इस दौरान आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। आपका भाग्य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है और मेहनत के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन प्रेम से भरा रहेगा।


मकर राशि

सूर्य आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। अचानक से धन प्राप्ति होने से आपका मन प्रफुल्लित भी होगा। गोचर के दौरान मित्रों और संबंधियों के सहयोग से आपके काम बनेंगे। रोमांटिक लाइफ में आप सब कुछ अच्छा अच्छा फील कर सकत हैं।

कुंभ राशि

सूर्य आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर गोचर करने वाले हैं। घर में कोई मांगलिक कार्य या उसकी तैयारी हो सकती है। व्यापारियों के लिए यह गोचर काफी फायदा देगा।

मीन राशि

सूर्य आपकी राशि के 12वें भाव में गोचर करने वाले हैं। नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास आपको सफलता देंगे। इस दौरान आपको खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान जो विदेश जाना चाहते हैं, वो सफल होंगे।

संबंधित खबरें