23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी हाथों की लकीरों के हिसाब से करते हैं हर काम, तो जान लें क्या है इनमें खास

हाथों की हथेलियों में आपके जीवन के कई राज छुपे होते हैं

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 17, 2019

क्या आप भी हाथों की लकीरों के हिसाब से करते हैं हर काम, तो जान लें क्या है इनमें खास

जिन्हें हम नहीं पढ़ पाते, दरअसल हमारे हाथों में रेखाएं, निशान और कुछ विशेष आकृतियां बनी होती हैं।

पढ़ें ये खबर- सुबह जल्दी उठकर देहरी पर चुपचाप कर लें ये काम, घर में आने लगेगा अनगिनत पैसा

खबर...

अगर हाथ में बना हो तराजू का निशान

आगर किसी व्यक्ति की हथेली में बुध या शनि पर्वत पर तराजू का निशान होता है, तो ऐसा व्यक्ति के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा तरक्की करता है और खूब पैसा कमाता है।

ये रेखा बनाती है राजयोग

जिन जातकों के हाथ में शुक्र पर्वत से निकलकर रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो समझ लिजिये वो व्यक्ति बहुत ही लकी होता है। क्योंकि शुक्र पर्वत व्यक्ति के वैभव और यश का कारक माना जाता है।

भाग्यशाली और धनवान बनाती है ये रेखायें

शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली पर मणिबंध पर्वत निकलकर कोई रेख शनि पर्वत पर जाकर मिले तो ऐसे व्यक्ति हमेशा भाग्यशाली और धनवान रहता है। ऐसा लोग अपने जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं।

पढ़ें ये खबर- सुबह-सुबह भूलकर भी ना लें ये नाम, वरना दिन भर रहना होगा भूखा

ऐसे लोगों पर हमेशा लक्ष्मी जी रहती हैं मेहरबान

जिन लोगों के हाथों में अनामिका उंगली के पास से निकलकर कोई रेख चंद्र पर्वत से मिलती है तो यह व्यक्ति के लिये बहुत ही शुभ मानी जाती है। ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली और किस्मत के धनी होते हैं। इन लोगों पर लक्ष्मी जी हमेशा मेहरबान होती हैं।

भाग्यशाली लोगों की हथेलियों में होती है ऐसी रेखा

अगर मणिबंध जिसे भाग्य रेखा भी कहते हैं। वहां से कोई रेखा निकलते हुए शनि पर्वत पर जाने के अलावा बुध पर्वत से जाकर मिले तो यह निशान बहुत ही भाग्यशाली लोगों के हथेलियों में होता है। ऐसे लोग सफल बिजनेस मैन बनते हैं और व्यापार से समाज में अपनी अच्छी प्रतिष्ठा बनाते है।