धर्म

तुलसी के पत्तों से शनिवार को करें ये उपाय, हाथों-हाथ दिखेगा असर

शनिवार को तुलसी के पत्तों के इस रामबाण उपाय को करने से हाथों-हाथ बिगड़ी सिचुएशन कंट्रोल हो जाती है

less than 1 minute read
Sep 24, 2016
tulsi

अक्सर हमने सुनते हैं कि घर के लोग काफी कमाते हैं लेकिन फिर भी पैसा ना होने की वजह से बेहद तंगहाल जिंदगी जी रहे हैं। इस स्थिति में तुलसी का उपाय उन लोगों के लिए रामबाण उपाय है। इस उपाय को करना बहुत आसान है और इसे करते ही तुरंत असर दिखता है। इस उपाय से पैसे की समस्या तो दूर होती ही है साथ में घर के विभिन्न लोगों के बीच हो रहे झगड़े और सभी तरह के क्लेश भी मिट जाते हैं।

ये भी पढ़ेः लक्ष्मी पाने के लिए नवरात्रों में करें अपनी राशि अनुसार लाल किताब के ये उपाय

ये भी पढ़ेः हाथ की रेखाओं से जानें, कौनसे देवी-देवता करेंगे आपकी इच्छा पूरी


ये भी पढ़ेः शनि के इस मंत्र में है अपार शक्ति, बन जाता है बिगड़ा भाग्य भी

(1) शनिवार को आटा पिसवाने जाते समय थोड़े से गेहूं में 100 ग्राम काले चने, 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के मिला लें। अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। इसके अलावा केवल शिनवार को ही आटा पिसवाएं। इस उपाय को करने के तुरंत बाद से ही आपको असर दिखने लगेगा।

ये भी पढ़ेः ऐसे बचाएं खुद को दूसरों के तांत्रिक प्रयोगों से

ये भी पढ़ेः हाथ की इन रेखाओं से पता चलता है, क्या लिखा है आपके भाग्य में


(2) शनिवार को काले कुत्ते को रसों के तेल में चुपड़ी रोटी खिलाने से भी धन संचय होता है।

ये भी पढ़ेः बारह पताशे और मोरपंख दिलाते हैं कालसर्प योग और राहू से छुटकारा

(3) शनिवार को पीपल के पेड़ में देसी घी का दीपक जलाने से भी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

(4) तुलसी के पौधे पर प्रतिदिन सुबह शाम दीपक जलाने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

Published on:
24 Sept 2016 02:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर