
वास्तु अनुसार काले तिल का इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो मिलेगा पैसा ही पैसा
Vastu Shastra: कुछ लोग पैसा तो खूब कमाते हैं लेकिन उनके हाथ में पैसा तिल नहीं पाता। किसी न किसी चीज में पैसा खर्च हो जाता है। जिससे ऐसे लोगों को आगे चलकर आर्थिक तंगी तक का सामना करना पड़ जाता है। ज्योतिष और वास्तु की माने तो ऐसा राहु और शनि की बुरा दशा के कारण होता है। ऐसे में इन ग्रहों की मजबूत करने की जरूरत होती है। वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने और धन की बचत करने के लिए एक बेहद ही आसान उपाय बताया गया है। ये उपाय के काले तिल से जुड़ा। जानिए काले तिल का कैसे करें इस्तेमाल जिससे धन में होने लगे वृद्धि।
अगर आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती तो सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा गंगाजल भी डाल लें। फिर इसमें कुछ काले तिल मिलाएं और इस जल को शिवलिंग पर चढ़ा दें। जल चढ़ाते समय ओम् साम्ब सदाशिवाय नमः का मन ही मन जाप करते रहें। रोजाना ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।
अगर घर में बरकत नहीं होती है तो सुबह उठकर स्नान के बाद एक मुठ्ठी में काले तिल लेकर उसे छत पर डाल दें। कहते हैं पक्षी तिल के दानों को चुगते हैं तो घर में बरकत आने लगती है। इस उपाय को सूर्योदय से पहले करें। अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो कुछ काले तिल लेकर परिवार के सदस्यों के सिर पर से उबारकर उसे घर की उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे।
बहते हुए पानी में तिल प्रवाहित करने से भी आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। घर के बाहर किसी कुत्ते को तिल डाल दें। कहते हैं अगर कुत्ता तिल खा लेता है तो समझिए आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है। अगर लाख प्रयासों के बाद भी धन में वृद्धि नहीं हो रही है तो हर शनिवार काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द दाल को बांधकर किसी करीब को दान करें। ऐसा करने से धन बचना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Valentine's Day Special: अगर करने जा रहे हैं किसी को प्रपोज तो जान लें ये जरूरी बातें
Published on:
08 Feb 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
