
धन-धान्य में वृद्धि के लिए आप महंगे रत्न पुखराज की जगह इस रत्न को भी कर सकते हैं धारण
बृहस्पति ग्रह से संबंध रखने वाला पुखराज रत्न आपकी आर्थिक स्थिति और दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने में सहायक माना जाता है। लेकिन पुखराज रत्न की कीमती होने के कारण सभी लोग इसे धारण नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज के विकल्प सुनहला या सिट्रीन रत्न को धारण करना भी उतना ही लाभदायक और प्रभावशाली माना जाता है। तो आइए जानते हैं धन-धान्य में वृद्धि करने वाले सुनहला रत्न को धारण करने से होने वाले अन्य लाभ...
सुनहला रत्न धारण करने के फायदे
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी विद्वान या ज्योतिष की सलाह से सुनहला रत्न धारण करने पर व्यापारिक समस्याओं का समाधान हो सकता है। यानी जो लोग व्यापार में लगातार घाटा झेल रहे हैं, उन्हें सुनहला रत्न धारण करना चाहिए।
2. माना जाता है कि पीले रंग के रत्न सुनहला को धारण करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलने के साथ ही धन धान्य में भी वृद्धि होती है।
3. उगते हुए सूर्य की रोशनी जैसे रंग का यह रत्न व्यक्ति की मानसिक स्थिति को भी मजबूत करने में सहायक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुनहला रत्न धारण करने से पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। साथ ही व्यक्ति के मन में दृढ़-निश्चितता आती है।
किस तरह करें सुनहला रत्न धारण
गुरु ग्रह को मजबूत करने वाला सुनहला रत्न बृहस्पतिवार के दिन दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस रत्न को धारण करने से पहले एक बर्तन में तुलसी के पत्ते, गंगाजल, गाय का दूध, घी और शहद डालकर इस मिश्रण में सुनहला रत्न को दाल दें। आप इस रत्न को सोने की अंगूठी या पंचधातु में जड़वाकर पहन सकते हैं।
किन राशियों के लिए है लाभकारी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सुनहला रत्न धनु और मीन राशि के जातकों के लिए पहनना अधिक शुभ होता है।
Updated on:
10 Apr 2022 03:32 pm
Published on:
10 Apr 2022 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
