
CLAT 2023 Results Published
CLAT 2023 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) ने शुक्रवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके CLAT 2023 स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, दो उम्मीदवारों ने UG CLAT 2023 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। चार उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल, तीन छात्रों ने 99.98, पांच छात्रों ने 99.97 और पांच छात्रों ने 99.96 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं।
बता दें कि CLAT 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को आयोजित किया गया था। ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया स्तर की लॉ एडमिशन परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
— इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
— अब आपके सामने CLAT 2023 स्कोरकार्ड नजर आएगा।
— परिणाम चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें।
— भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले सकते है।
Published on:
23 Dec 2022 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
