
CUET UG Result: इस समय सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर की परीक्षाओं पर संकट मंडराया हुआ है। नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कारण एग्जाम को रद्द करने की मांग की जा रही है। वहीं कई अन्य परीक्षाएं हैं, जो सवालों के घेरे में हैं। इनमें से एक सीयूईटी यूजी परीक्षा भी है। बता दें, सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 24 मई 2024 के बीच किया गया था। ऐसे में करीब 9 लाख छात्रों को अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी से छात्रों की परेशानी बढ़ रही है।
परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया जा चुका है। बता दें, परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई को जारी किया गया था। वहीं ऑब्जेक्शन विंडो 09 जुलाई को बंद किया गया। हालांकि, अभी तक परीक्षा की फाइनल आंसर की और नतीजों को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। नतीजों में हो रही देरी के कारण अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की प्रोसेस में देरी हो रही है।
एक्सपर्ट का कहना है कि सीयूईटी यूजी के रिजल्ट में देरी के कारण पहले सेमेस्टर के छात्रों का सेशन शुरू करने में देरी होगी। पहले साल के ग्रेजुएट कोर्स के लिए लगभग दो सप्ताह की देरी होगी। डीयू के वीसी योगेश सिंह ने कहा कि अभी सही तारीख तय करना मुश्किल है। नतीजे आने में जितनी देरी होगी, उतना लेट सेशन शुरू करने में होगा।
Updated on:
12 Jul 2024 06:37 pm
Published on:
12 Jul 2024 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
