2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IBPS RRB Clerk prelims score 2018 हुए जारी, यहां करें चेक

IBPS RRB Clerk 2018: आईबीपीएस द्वारा आॅफिस अस्सिटेंट (clerk) प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी करने के बाद अब इस परीक्षा के स्कोर जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
IBPS RRB Clerk 2018

IBPS RRB Clerk prelims score 2018 हुए जारी, यहां करें चेक

ibps RRB Clerk 2018: आईबीपीएस द्वारा आॅफिस अस्सिटेंट (clerk) प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी करने के बाद अब इस परीक्षा के स्कोर जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे वे आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट ibps.in . पर जाकर अपने scores चेक कर सकते हैं। यह स्कोर 7 अक्टूबर 2018 तक आईबीपीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें जिन उम्मीदवारों ने IBPS office assistant prelims exam में क्वालिफाई किया, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। IBPS RRB 2018 Office Assistant preliminary exam 19,25 अगस्त और 1 सितंबर 2018 को आयोजित करवाई गई थी। इसकी मुख्य परीक्षा अगले माह सात अक्टूबर को संपन्न करवाई जाएगी।


ऐसे चेक करें IBPS RRB Clerk 2018 score

Step 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in को लॉग्नि करें।

Step 2: click here to view your score of online preliminary examination for CRP RRB VII- Office Assistant (Multipurpose) के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: एक नया वेबपेज ओपन होगा, जहां अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड आदि डालकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

JVVNL Technical Helper Result 2018 हुआ जारी, यहां से चेक करें अपने Marks

JVVNL Technical Helper Result 2018: जयुपर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने JVVNL Technical Helper भर्ती के लिए आयोजित हुए आॅनलाइन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे अपने marks JVVNL की आॅफिशियल वेबसाइट http://jvvnl.onlinereg.in/ पर जाकर चेक कर सकते है।

आपको बता दें यह भर्ती परीक्षा पिछले माह 23 से 29 अगस्त 2018 के बीच आयोजित करवाई गई थी। हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने जेवीवीएनल भर्ती परीक्षा के परिणाम के बारे में stay order जारी किया था। इसके बाद निगम की ओर से छात्रों के अंक जारी किए गए हैं हालांकि अभी तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें बिजली कंपनियों ने 2433 टेक्निकल हेल्परों की भर्ती करने के लिए 2 जुलाई से आवेदन मांगे थे और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 थी।