scriptIBPS PO Pre Exam Training Call Letter हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड | IBPS PO Pre Exam Training Call Letter to be released, download here | Patrika News
परीक्षा

IBPS PO Pre Exam Training Call Letter हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

IBPS PO Pre Exam Training Call Letter: IBPS ने प्रोबेशनरी आॅफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए pre exam training call letter जारी कर दिए है

Sep 22, 2018 / 02:10 pm

कमल राजपूत

IBPS PO Pre Exam Training Call Letter

IBPS PO Pre Exam Training Call Letter हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

IBPS PO Pre Exam Training Call Letter: IBPS ने प्रोबेशनरी आॅफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए pre exam training call letter जारी कर दिए है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया है वे आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि की मदद से अपने कॉल लेटर निकाल सकेंगे। ट्रेनिंग 1 से 7 अक्टूबर, 2018 के बीच आयोजित करवाई जाएगी।
इसके बाद IBPS PO preliminary exam के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पीओ के पदों पर होने वाली प्रारंभिक परीक्षाएं 13,14,20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। प्री एग्जाम का रिजल्ट नवंबर माह में जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मैन एगजाम में बैठने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि IBPS देश के कुछ केंद्रों पर एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के सीमित उम्मीदवारों के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन करता है।
DSSSB Admit Card 2018: टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
DSSSB Admit Card 2018: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने इस महीने होने वाली टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वे अपने एडमिट कार्ड डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें DSSSB इस माह 22, 23, 27 और 29 सितंबर 2018 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आयोजित करवाने जा रहा है।
ऐसे डाउनलोड करें पीजीटी और टीजीटी परीक्षा के लिए DSSSB Admit Card 2018

स्टेप 1. अभ्यर्थी सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर लॉग्नि करें।
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर DOWNLOAD ADMIT CARDS FOR THE ONLINE EXAM DATED 22 Sep 23Sep 27Sep and 29 Sep 2018 लिकं पर क्लिक करें।
स्टेप 3. पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें, उसमें दी हुई लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा उसमे अपना एप्लिकेशन नंबर और डीओबी डालकर लॉगइन करें।

स्टेप 5. कुछ ही देर में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Home / Education News / Exam / IBPS PO Pre Exam Training Call Letter हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो