
ICAI CA Inter Result 2021
ICAI CA Inter Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज सीए इंटर रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है। ICAI के CCM धीरज खंडेलवाल ने 18 फरवरी को ऐलान किया था कि 26 फरवरी को आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट 2021 का परिणाम जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, caresults.icai.org और icaiexam.icai.org पर विजिट करके अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें। CA फाउंडेशनल और फाइनल परीक्षा परिणाम 2021 पहले 10 फरवरी, 2022 ही जारी कर दिया गया था।
रोल नंबर और पासवर्ड से पेज पर करें लॉगिन
सीए इंटर रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने परिणाम की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड या किसी अन्य पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद ही रिजल्ट की जांच कर सकते है।
ICAI CA Inter result 2021: ऐसे चेक करें अपना परिणाम
— सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
— होमपेज पर महत्वपूर्ण घोषणा सेक्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
— नए पेज पर आईसीएआई सीए इंटर 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद लॉगिन पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड जैसे पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
— अब आपकी स्क्रीन पर आईसीएआई सीए इंटर परिणाम 2021 नजर आएगा।
— उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखे लें।
यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2022 : जूनियर टेक्निकल पदों के लिए सेंट्रल रेलवे में भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
10 फरवरी में आया था फाइनल और फाउंडेशन कोर्स का परिणाम
उम्मीदवार लंबे समय ICAI CA इंटर परिणाम 2021 का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि CA फाउंडेशनल और फाइनल परीक्षा परिणाम 2021 पहले 10 फरवरी, 2022 ही जारी कर दिया गया था। इस साल CA फाइनल के नए पाठ्यक्रम से 95, 213 और CA फाइनल के पुराने पाठ्यक्रम के 32,888 उम्मीदवारों ने प्रवेश लिया है।
यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022: 155 एसएससी अधिकारी की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिेटेल
Updated on:
26 Feb 2022 02:21 pm
Published on:
26 Feb 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
