14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान ने किया यूपी संस्कृत बोर्ड इंटर परीक्षा में 83 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप

इरफ़ान ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड की इंटर (Inter) कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है। 17 साल के इरफान ने संस्कृत में 82.71 फीसद नंबर लाकर इरफान ने देश प्रदेश के साथ परिवार का नाम रोशन किया।

2 min read
Google source verification
,

UP Sanskrit Board Inter Exam

इरफ़ान ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, कक्षा 12 (Inter) की परीक्षा में टॉप किया है। 17 साल के इरफान ने संस्कृत में 82.71 फीसद नंबर लाकर इरफान ने देश प्रदेश के साथ परिवार का नाम रोशन किया। परिषद ने बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। चंदौली जिले के निवासी इरफान के पिता सलाउद्दीन खेतिहर मजदूर हैं। सलाउद्दीन ने बताया कि बेटा संस्कृत पढ़ना चाहता था। पहली बार जब उसने मुझे यह बताया तो समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए, लेकिन बेटा जिद पर अड़ा था। ऐसे में मुझे लगा जो पढ़ना चाहता है, पढ़ने दिया जाए। वैसे भी अब संस्कृत बोर्ड में संस्कृत के साथ बाकी विषय भी पढ़ाए जाते हैं। इरफान के पिता सलाउद्दीन बेटे की सफलता से काफी खुश हैं।

रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें बेटे की उपलब्धि की पहली सूचना प्रभुपुर स्थित श्री संपूर्णानंद संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयश्याम त्रिपाठी ने दी। बता दे उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत परिषद की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को खत्म हो गई। संपूर्णानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर चंदौली का छात्र इरफान 82.71 नंबर लाकर प्रदेश में टॉपर बना है। इरफान के पिता सलाउद्दीन बेटे की सफलता से काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें- बीसीईसीईबी में 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन


संस्कृत शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले इरफान कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शीर्ष 20 स्कोर करने वालों में एकमात्र मुस्लिम हैं। जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले 13,738 छात्रों के बीच अपनी जगह बनाई है। 10वीं कक्षा की परीक्षा (पूर्व मध्यमा-द्वितीय) में बलिया जिले के आदित्य 92.50 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर देख सकतें हैं।