2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kerala SSLC Result 2022 : केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

Kerala SSLC Result 2022 10th toppers list : केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) ने आज सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी 10वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर परिणाम जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Kerala SSLC Result 2022 10th toppers list

Kerala SSLC Result 2022 10th toppers list

Kerala SSLC Result 2022 10th toppers list : केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ने बुधवार को कक्षा 10 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही केरल 10वीं बोर्ड क्लास छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। केरल SSLC की परीक्षा का 31 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजिन किया गया था।

Kerala SSLC Result 2022: 99.26% छात्र पास
इस साल 99.26 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कुल 4,23,303 उच्च शिक्षा के लिए पास हुए है। केरल में सामान्य शिक्षा मंत्री, वी शिवनकुट्टी ने केरल में कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर दिए है। केरल एसएसएलसी परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 4,26,999 छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

44,363 छात्रों को मिला A+
इस वर्ष केरल एसएसएलसी 10वीं के परिणाम में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 44,363 छात्रों को ए+ ग्रेड मिला है। यह पिछले साल की तुलना में बहुत बड़ी गिरावट है, बीते साल 1.2 लाख से अधिक छात्रों ने A+ ग्रेड प्राप्त किया था।

2314 स्कूलों ने दिया 100 प्रतिशत परिणाम
इस साल कुल 2,314 स्कूलों ने शत-प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है। मंत्री वी शिवनकुट्टी ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि कि स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में सुधार किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें- Kerala SSLC Result 2022: केरल 10 बोर्ड परिणाम वेबसाइट पर कैसे चेक करें


इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं परिणाम

keralaresults.nic.in
keralapareekshabhavan.in
sslcexam.kerala.gov.in
results.kite.kerala.gov.in
prd.kerala.gov.in
result.kerala.gov.in
examresults.kerala.gov.in
results.kerala.nic.in
sietkerala.gov.in

बीते साल 99.47 फीसदी रहा रिजल्ट
केरल बोर्ड ने बीते साल कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द नहीं किया था। साल 2021 में केरल बोर्ड का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 99.47 फीसदी था। 87.94 प्रतिशत छात्रों ने HSE परीक्षा पास की थी। जिनमें 1,21,318 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। हालांकि इस बार बोर्ड ने सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

यह भी पढ़ें- Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम




4.26 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार केरल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 4.26 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन छात्रों के लिए 2943 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 1.91 लाख छात्रों ने मलयालम मीडियम में परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। वहीं, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ मीडियम में क्रमश: 2.31 लाख, 2151 और 1457 छात्रों ने आवेदन किया था।