21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET SS Result 2022: नीट सुपर स्पेशियलिटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET SS Result 2022: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट एसएस रिजल्ट 2022 को घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों नीट सुपर स्पेशलिटी (एसएस) परीक्षा में भाग लिया हो वे अब एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET SS Result 2022

NEET SS Result 2022

NEET SS Result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट सुपर स्पेशियलिटी का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्‍मीदवार नीट सुपर स्‍पेशलिटी परीक्षा में शामिल हुए वे सभी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।


आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी अपने संबंधित ग्रुप में 50 प्रतिशत या इससे अधिक पर्सेंटाइल हासिल करना होगा। उन्हें न्यूनतक क्वॉलीफाइंग क्राइटेरिया के अनुसार सफल माना जाएगा।


- सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए नीट एसएस रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- अब आपके सामने परिणाम नजर आएगा।
- रिजल्ट पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें।
- रिजल्ट की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें- CUET UG Result 2022 : NTA ने जारी किया CUET का रिजल्ट , 20 हजार छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल


नीट सुपर स्पेशियलिटी 2022 परीक्षा के जरिए उम्मीदवार 32 सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा में शामिल हुए। नीट एसएस काउंसलिंग के जरिये कुल 156 सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में डॉक्टर्स ऑफ मेडिसिन और मास्टर्स ऑफ सर्जरी के लिए कुल 2,447 सीटों पर दाखिला होगा।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, आरके शिशिर ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट


परीक्षा में उर्तीण होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा, जो कि मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 2447 सीटों में एडमिशन के लिए 01 और 02 सितंबरए 2022 को परीक्षा का आयोजित किया गया था।