
RPSC Junior Accountant and TRA भर्ती 2013 Revised Result
RPSC Junior Accountant and TRA Recruitment 2013 के 258 पदों का Revised Result जारी किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 का कोर्ट के आदेश पर यह परिणाम जारी किया गया है। RPSC ने इस परिणाम के आधार पर TRA में 36 और जूनियर अकाउंटेंट में 222 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग की ओर से इन सभी सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर व कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। यह भर्ती 2013 में निकाली गई थी का नवीनतम परिणाम जून 2017 में जारी किया गया था। उसके बाद 258 पदों का यह नया परिणाम जारी किया गया है।
नवीनतम परिणाम 07 जून 2017 को आया था
आयोग सचिव पीसी बेरवाल के मुताबिक आयोग द्वारा राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा नियम, 1963 के अन्तर्गत RPSC Junior Accountant and TRA Recruitment Exam 2013 का नवीनतम परिणाम 07 जून 2017 को घोषित किया गया था। इसके बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट के 19 दिसंबर 2017 के आदेश की अनुपालना में संपूर्ण आयोग द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार एवं अपात्र अभ्यर्थियों के विरुद्ध रिशफल परिणाम घोषित किया गया है।
258 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
इस परीक्षा के रिश्फल परिणाम में 258 अभ्यर्थियों को अस्थाई रुप से चयनित घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम रोल नंबर के क्रमानुसार प्रकाशित किया गया है जिसको आप नीचे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
31 मई तक करें आवेदन
आयोग सचिव की ओर से कहा गया कि इन अस्थाई रुप से चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों समेत 31 मई 2018 को सायं 06.00 बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में जमा करवाएं। हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने आयोग को आवेदन पत्र पहले जमा करवा दिये हैं उनको पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
2 अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर
आयोग सचिव पीसी बेरवाल के मुताबिक राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 2 अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर में रखे गये हैं जिनमें 419068 एवं 908524 शामिल है। वहीं, आयोग के निर्देशानुसार रोल नंबर 588165 का परिणाम अनुचित साधन अपनाये जाने के कारण रोका गया है तथा रोल नंबर 511398 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है।
Published on:
18 May 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
