
TBSE Madhyamik Result 2018, Tripura Board of Secondary Education, Tripura Madhyamik Pariksha final exams,
TBSE 10th result 2018 - The tripura Board of Secondary Education (TBSE) कक्षा 10 का Result आज (12 जून) सुबह 9:30 बजे घोषित कर दिया है। छात्र अपना class 10 result 2018 का परीक्षा परिणाम त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Tripuraresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
The Tripura Board of Secondary Education (TBSE) से दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रहे छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट examresults.net/tripura, results.gov.in पर भी देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में त्रिपुरा बोर्ड ने class 12 (Higher Secondary) के results की भी घोषणा की थी जिसमें कुल 78.62 फीसदी छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।
इस बार परीक्षा में कुल 47,615 छात्र छात्राएं बैठे थे। पिछले वर्ष भी इस परीक्षा में लगभग 50 हजार छात्र छात्राएं एग्जाम में बैठे थे। पिछले वर्ष का रिजल्ट 59.31 फीसदी रहा था। इस रिजल्ट की सबसे बड़ी खास बात यह थी कि लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़कर बाजी मार ली और उनसे अधिक अच्छे मार्क्स प्राप्त किए थे।
ऐसे चेक करें TBSE 10th result 2018
Step 1 - सबसे पहले त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in ओपन कर उस पर लॉगऑन करें।
Step 2 - इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर TBSE 10th result 2018 अथवा TBSE result 2018 लिखा हुआ सर्च करें।
Step 3 - अब इस लिंक पर क्लिक करें जिससे रिजल्ट बताने वाला पेज ओपन हो जाएगा।
Step 4 - इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर तथा अन्य डिटेल्स फीड कर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
Step 5 - इसके बाद आपका रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को आप डाउनलोड़ कर सकते हैं अथवा प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा कक्षा 10 अंतिम परीक्षा 2018 के लिए नए सिलेबस तथा पैटर्न के लिए एग्जाम 06 मार्च, 2018 को शुरू हुए थे तथा 10 अप्रैल 2018 को समाप्त हुए।

Published on:
12 Jun 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
