27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं के परिणाम में सुधार, छात्र रहे आगे

गत वर्ष से 1.65 प्रतिशत अधिक परिणाम

2 min read
Google source verification
dausa students

दसवीं के परिणाम में सुधार, छात्र रहे आगे

दौसा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने गत वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 77.32 प्रतिशत रहा है, जबकि गत वर्ष 75.67 प्रतिशत रहा था। गत वर्ष से 1.65 प्रतिशत अधिक परिणाम रहा।


परीक्षा परिणाम आते ही जिन छात्रों के अच्छे अंक आए, उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिला व राज्य स्तर की वरीयता सूची नहीं आने के कारण लोग स्कूल में अन्य विद्यार्थियों से ही तुलना करते रहे। सरकारी स्कूलों का परिणाम भी अच्छा रहा।


छात्राएं रहीं पीछे, 35435 परीक्षार्थियों में से 27327 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
जिले में 35435 परीक्षार्थियों में से 27327 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 19616 छात्रों में से 15324 (78.12 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। वहीं 15729 छात्राओं में से 12 हजार 3 (76.31 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुई। प्रथम श्रेणी से 5414, द्वितीय श्रेणी 6925 व तृतीय श्रेण्ी से 2982 छात्र उत्र्तीण हुए। वहीं छात्राओं में प्रथम श्रेणी से 3575, द्वितीय से 5933 व तृतीय श्रेणी से 2492 उत्र्तीण हुई।

इंटरनेट पर रिजल्ट तलाशते रहे लोग
ज्यों ही दोपहर सवा तीन बजे परीक्षा परिणाम घोषित हुआ लोग इन्टरनेट पर परिणाम देखने लगे। बोर्ड की वेबसाइट काफी देर तक नहीं खुली। इससे लोग परेशान हुए। हालांकि कुछ देर बाद वेबसाइट चल गई। इधर जिन लोगों के पास मोबाइल पर इन्टरनेट की सुविधाएं नहीं थी वे ई-मित्र केन्द्रों पर परीक्षा परिणाम खोजने में जुटे रहे।


फैक्ट फाइल


परीक्षार्थी बैठे 35345
उत्तीर्ण 27327
छात्रों का प्रतिशत 78.12
छात्राओं का प्रतिशत 76.31
परीक्षा परिणाम 2018 77.32
परीक्षा परिणाम 2017 75.67
परीक्षा परिणाम 2016 71.67
परीक्षा परिणाम 2015 71.00

प्रवेशिका का भी परिणाम जारी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रवेशिका का भी परिणाम जारी किया। जिले में 509 परीक्षार्थियों में से 398 विद्यार्थी (70.33प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। 189 छात्रों में से 133 (70.37 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। वहीं 320 छात्राओं में से 225 (70.31 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुई। प्रथम श्रेणी से 66, द्वितीय श्रेणी 198 व तृतीय श्रेण्ी से 94 विद्यार्थी उत्र्तीण हुए।

फैक्ट फाइल
परीक्षार्थी बैठे 35345
उत्तीर्ण 27327
छात्रों का प्रतिशत 78.12
छात्राओं का प्रतिशत - 76.31
परीक्षा परिणाम 2018 -77.32
परीक्षा परिणाम 2017 - 75.67
परीक्षा परिणाम 2016 - 71.67
परीक्षा परिणाम 2015 - 71.00