जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश, 16 मामले हैं दर्ज
रीवा। विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी सहित 10 लोगों का कलेक्टर ने जिलाबदर किया है। उनको 48 घंटे के अंदर रीवा जिला छोडऩा होगा। रीवा सहित सीमावर्ती जिलों में भी वे एक साल तक प्रवेश नहीं कर पायेंगे।
त्योंथर विधानसभा चुनाव मैदान में थे प्रत्याशी
त्योंथर विधानसभा से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार गौतम उर्फ कमांडो पिता राधेश्याम 44 वर्ष निवासी जोरिहा टोला सोनौरी थाना सोहागी त्योंथर विधानसभा से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी है और वर्तमान समय में चुनाव लड़ रहे है। उनके खिलाफ 16 प्रकरण दर्ज है। सोहागी के अलावा यूपी के प्रयागराज में प्रकरण दर्ज है जिसमें सबसे ज्यादा शासकीय कर्मचारियों से मारपीट के मामले शामिल है। उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए सोहागी थाने की पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई कर कलेक्टर न्यायालय में चालान पेश किया था। पुलिस ने तर्क दिया था कि उनकी आपराधिक गतिविधियों की वजह से क्षेत्र में भय का माहौल है।
नोटिस का अनावेदक ने नहीं दिया जवाब
कलेक्टर ने इस पूरे प्रकरण की सुनवाई की और अनावेदक को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया लेकिन वे अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। फलस्वरूप जिला कलेक्टर कार्यालय एक पक्षीय आदेश जारी कर उनको एक साल की अवधि के जिलाबदर किया गया है। उनको रीवा के अलावा सीमावर्ती दूसरे जिलों में भी प्रवेश निषेध रहेगा। उन्होंने अपने शपथ पत्र में भी उक्त प्रकरणों को स्वीकार किया था। जिलाबदर की कार्रवाई होने के बाद परिवार के सदस्यों ने भावनात्मक अपील की है।
इनका हुआ जिलाबदर
कलेक्टर ने दस लोगों का जिलाबदर किया है। इनमें पवन लोनिया पिता प्रदीप लोनिया 24 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला घोघर थाना सिटी कोतवाली, राजतिलक लोनिया उर्फ कल्लू पिता प्रदीप लोनिया 24 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला घोघर थाना सिटी कोतवाली, अशोक कोल पिता लालता कोल 25 वर्ष निवासी पीके स्कूल के पीछे थाना अमहिया, अतुल सिंह पटेल पिता महेश सिंह 25 वर्ष निवासी ग्राम धौचट थाना चोरहटा, नंदनकुमार पटेल पिता अनुसइया प्रसाद पटेल 66 वर्ष निवासी ग्राम गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान, शिवम द्विवेदी उर्फ बोस पिता देवेन्द्र प्रसाद 28 वर्ष निवासी बांसा देविन टोला थाना गोविंदगढ़, आकाश मिश्रा पिता उमेश मिश्रा 35 वर्ष निवासी रहट थाना चोरहटा, गोपाल सिंह पिता शिवनाथ सिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम डगरदुआ थाना गढ़ तथा विनय सिंह पिता रणजीत सिंह 30 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना विश्वविद्यालय शामिल है।